मुंगेर पुलिस के लिए लिए आज का दिन हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सफलताओं से भरा रहा । जहां कासिम बाजार थाना पुलिस के द्वारा महिला सहित तीन कारोबारी को 2 पिस्टल, 4 मैगजीन, 130 राउंड गोलियां एवं 31 हजार 500 नगर रूपया के साथ किया गिरफ्तार तो वहीं बरियारपुर पुलिस के द्वारा ऋषिकुंड के पास से दो हथियार कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस एवं हथियार बनाने का उपकरण जब्त किया गया
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के कासिम बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिंदवाड़ा मोड़ के पास टोटो से हथियार और कारतूस की डिलेवरी होने वाली है। जिसके बाद डीएसपी सदर राजेश कुमार के निर्देश पर कासिम बाजार थाना के द्वारा गठित टीम ने सघन वाहन चेकिंग लगा एक टोटो को रोक कर उस पर बैठे यात्री की तालाशी ली तो उसके पास से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन व 20 राउंड गोलियां बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति झारखंड के चतरा जिला के हंंटरगंज थाना क्षेत्र के नवाडीह पनाटी गांव निवासी अजय चौधरी है. पूछताछ में उसने बताया कि वह दीपक मंडल से हथियार खरीदा है. अजय को साथ लेकर पुलिस शर्मा टोला बिंदवारा में दीपक मंडल के घर में छापेमारी की.
जहां से 1 पिस्टल व 2 मैगजीन बरामद किया गया. दीपक ने पिस्टल 24 हजार 500 रूपये में बेचा था. जो रूपया उसके घर से बरामद हुआ. पुलिस ने दीपक मंडल एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. दीपक ने बताया कि चतरा के हथियार कारोबारी को उसने महद्दीपुर गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता से दिलवाया था. जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र गुप्ता के घर पर छापेमारी की.जहां से पुलिस ने 120 राउंड गोलियां एवं 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया । डीएसपी ने बताया की दीपक मंडल पूर्व में भी हथियार कारोबार मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.
तो वही दूसरी ओर एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ऋषिकुंड पहाड़ पर कुछ लोग मिनीगन फैक्टरी का संचालन करते है. जिनको हथियार बनाने के उपयोग मेें आने वाले उपकरण पहुंचाने के लिए एक मोटर साइकिल से दो लोग ऋषिकुंड जाने वाला है. बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की टीम उस मार्ग में अलर्ट हो गयी. इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोग पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया.
जिसे पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं हथियार बनाने का उपकरण बैरल, स्प्रिंग, हेक्सा ब्लेड, रेती आदी बरामद किया. पुलिस ने उक्त मोटर साइकिल को जब्त कर लिया जिससे दोनों जा रहा था. इस मामले में बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर निवासी सुमन कुमार एवं ईस्टकॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौरा निवासी लाल बहादुर साह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने यह बताया है कि वह लोग जो सामग्री कहते है उसे बाजार से खरीद कर पहाड़ पर हथियार निर्माताओं को डिलिवरी करता है. किस-किस को सामग्री उपलब्ध कराता है उसका नाम भी बताया गया. जिसकि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.