मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से दो देशी राइफल किया बरामद

Share With Friends or Family

मुंगेर में गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के द्वारा आरोपी के घर से दो मास्केट किया बरामद वही पुलिस की भनक लगने पर आरोपी हुए फरार । आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी।

Picsart 23 02 26 19 52 01 691

दरअसल जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाल दरवाजा निवासी कुख्यात सनी यादव अपने जीजा हसनगंज निवासी डिस्को यादव उर्फ सचिन यादव घर में किसी बड़े अपराध की योजना बना रहा है । इसी गुप्त सूचना आधार पर मुंगेर एसपी ने निर्देश पर जिला आसूचना इकाई तथा कासिम बाजार थाना कि संयुक्त गठित टीम के द्वारा बीते रात हसनगंज स्थित डिस्को यादव उर्फ सचिन यादव के घर जब छापेमारी करने गई तो छापेमारी की भनक लगते ही कुख्यात अपराधी सनी यादव अपने अन्य साथियों के साथ वहां से भागने में सफल हो गया।

पर जब पुलिस ने उसके घर को खंगाला तो उसके घर में रखें दो मास्केट (देसी राइफल) को बरामद किया। अब पुलिस अपराधियों की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। वही प्रेस कॉन्फस के दौरान एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि फरार अपराधी सनी यादव पूर्व में भी कई अपराधिक मामलों का अभियुक्त है । तथा पुलिस को सूचना मिली थी की वह अपने जीजा डिस्को यादव के घर किसी अपराध की योजना बनाने में जुटा है । जिसके बाद पुलिस के द्वारा योजना बना कार्रवाई की गई और जिसके परिणाम स्वरूप उसके घर से दो मास्केट बरामद हुआ।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर: हत्या के आरोपी के घर पुलिस की अनोखी कार्रवाई, ढोल-नगाड़े के साथ चस्पा किया इश्तेहार

साथ ही डीएसपी ने बताया कि सनी यादव सहित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएग । साथ ही बताया कि सनी यादव के अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment