मुंगेर में गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के द्वारा आरोपी के घर से दो मास्केट किया बरामद वही पुलिस की भनक लगने पर आरोपी हुए फरार । आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी।
दरअसल जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाल दरवाजा निवासी कुख्यात सनी यादव अपने जीजा हसनगंज निवासी डिस्को यादव उर्फ सचिन यादव घर में किसी बड़े अपराध की योजना बना रहा है । इसी गुप्त सूचना आधार पर मुंगेर एसपी ने निर्देश पर जिला आसूचना इकाई तथा कासिम बाजार थाना कि संयुक्त गठित टीम के द्वारा बीते रात हसनगंज स्थित डिस्को यादव उर्फ सचिन यादव के घर जब छापेमारी करने गई तो छापेमारी की भनक लगते ही कुख्यात अपराधी सनी यादव अपने अन्य साथियों के साथ वहां से भागने में सफल हो गया।
पर जब पुलिस ने उसके घर को खंगाला तो उसके घर में रखें दो मास्केट (देसी राइफल) को बरामद किया। अब पुलिस अपराधियों की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। वही प्रेस कॉन्फस के दौरान एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि फरार अपराधी सनी यादव पूर्व में भी कई अपराधिक मामलों का अभियुक्त है । तथा पुलिस को सूचना मिली थी की वह अपने जीजा डिस्को यादव के घर किसी अपराध की योजना बनाने में जुटा है । जिसके बाद पुलिस के द्वारा योजना बना कार्रवाई की गई और जिसके परिणाम स्वरूप उसके घर से दो मास्केट बरामद हुआ।
साथ ही डीएसपी ने बताया कि सनी यादव सहित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएग । साथ ही बताया कि सनी यादव के अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं।