मुंगेर एसपी ने जिले के सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग, दिए यह जरूरी निर्देश

Share With Friends or Family

मुंगेर एसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जिले सभी डीएसपी व थाना अध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग। क्राइम मीटिंग को संबोधित करते एसपी जेजे रेड्डी ने कहा की हत्या, लूट जैसे संगीन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी करें सुनिश्चित, साथ ही क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई जरूरी निर्देश।

Picsart 23 06 21 20 35 20 222

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर एसपी कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को अपराध की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे। जिले के विभिन्न थानों में मई माह में घटित घटनाओं की समीक्षा करते हुए एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने अपराध नियंत्रण के लिए कई जरूरी निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए। थानावार अपराध की समीक्षा करते हुए हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध के मामलों में कितनी गिरफ्तारी हुई, कितने मामले पेडिंग हैं, इसकी समीक्षा की।

एसपी ने ऐसे संगीन अपराध की घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए कांड का निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर बैंक, रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप के आस पास लगातार रोको टोको अभियान चलाकर वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। न्यायालय से निर्गत वारंट, इश्तेहार और कुर्की तामिला की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि न्यायालय में समय से केश डायरी प्रस्तुत करें, ताकि अपराधी को सजा मिल सके। मद्यनिषेद्य कानून का जिले में सख्ती से अनुपालन के लिए शराब की तस्करी और होम डिलेवरी करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें :  पानी को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग को किया जाम, जाम में फंसे कांवरिया सहित स्कूली बच्चे

इसके साथ ही लोक शिकायत के माध्यम से प्राप्त होने वाले परिवाद पत्र पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में एएसपी परिचय कुमार, मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन, सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार, खडगपुर एसडीपीओ राकेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पांडेय, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष दलजीत झा, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, असरगंज थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, संग्रामपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment