मुंगेर के तारापुर के दो पशु व्यापारी का अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती, नहीं देने पर एक की हत्या कर शव को फेका जंगल में

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर के दो पशु व्यापारी का अपहरण कर मांगी 5 लाख रुपए की फिरौती, नहीं देने पर एक व्यापारी की हत्या कर शव को फेखा लक्ष्मीपुर के जंगल में, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल, जबकि एक व्यापारी का अभी तक नही चल पाया है कोई बता, पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच, वही मृतक के गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा।

Picsart 23 01 07 21 30 38 591

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी स्वर्गीय मोहम्मद अजीज का पुत्र आमीर मंसुरी का शव दो थाना के विवाद में घंटो लावारिस पडा रहा और परिजन लक्ष्मीपुर एवं बेलहर थाना का चक्कर लगाते रहे। हद तो यहां तक हुआ कि घटना स्थल के सीमांकन के लिए मापी भी की गयी और अंततः घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में आया तब जाकर शव को पुलिस ने कब्जे में कर जमुई पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजन बताते हैं कि पशु व्यापारी के पास पशु खरीदने को लेकर गये 44 हजार रुपये भी लुट लिया गया हैं ।तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर कैम्प मुहल्ला में शहीद मजार के निकट रहने वाले दो पशु व्यापारी का गुरुवार से लापता होने एवं शुक्रवार की संध्या में एक व्यापारी 42 वर्षीय आमीर मंसुरी की हत्या किये जाने की खबर से तारापुर सहित पुरे गाजीपुर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ हैं तो वही दुसरा पशु व्यापारी 14 वर्षीय मोहमद औरंगजेब के लापता होने की खबर से परिवार के लोग सहमे हुए हैं तो ग्रामीणों एवं पशु के व्यापार करने वाले लोगो के बीच दहशत का माहौल बन गया हैं।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के हरपुर में विद्यालय से घर लौट रहे प्रभारी प्रधानाचार्य को अपराधियों ने किया अपहरण, अपराधियों ने 20 लाख रुपए की मांगी फिरौती, दहशत में पूरा परिवार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना स्थल पर गये ग्रामीण मोहम्मद अफरोज आलम एवं मोहम्मद इजहार से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पशु व्यवसाय करने को लेकर मोहम्मद आमीर अपने सहयोगी मोहम्मद औरंगजेब के साथ बस से अहले सुवह संग्रामपुर गया और फिर वहां से एक मोटरसाईकिल पर सबार होकर भगदोसबा गांव निवासी बिचौलिया आकाश कुमार के पास गया। बिचौलिया आकाश ग्रामीणो से कमीशन पर उसे बराबर पशु दिलाता था। इसी दौरान गुरुवार को दोपहर साढे तीन बजे मोहम्मद औरंगजेब के ही मोबाईल से उसके पिता मोहम्मद इलियास को पांच लाख की फिरोती देने की बात कही गयी और यह भी हिदायत दी गयी कि एक या दो ही लोग आना। मोहम्मद ईलियास ने कहा कि हमलोग गरीब आदमी हैं इतना पैसा कहां से लायेगे थोडा बहुत पैसा कहेगे तो मैं आपको दे दूंगा ।गाजीपुर गांव के सैकडो पशु व्यवसाय से जुडे गरीब मजदुर वर्ग के लोगो के चेहरे पर चिंता की लकीर दिख रही हैं कि आखिर अब हमलोग कैसे गांव गांव जाकर पशु की खरीददारी करेगे क्योकि हमलोग गांव गांव जाकर पशु को खरीदकर लाते हैं और तारापुर हाट में बेचते हैं क्योकि तारापुर में झारखंड के कई शहरो के व्यापारी पशु खरीदने आते हैं। लेकिन इस प्रकार की घटना घट जाने के बाद अब तक गांव तक जाकर पशु की खरीददारी करनी मुश्किल लगता हैं लेकिन आखिर परिवार का भरन पोषण कैसे होगा यह एक यक्ष प्रश्न बनकर रह गया हैं ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment