मुंगेर के तारापुर में भूमि विवाद में एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने दूसरे पक्ष के कपड़े के दुकान में घुस जमकर कि मारपीट। दुकान के समान भी की क्षतिग्रस्त । मारपीट का सारा घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में हुआ कैद । सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की कर रही जांच।
दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित दूल्हे राजा वस्त्रालय का जहां एक दिन पूर्व दर्जनों के संख्या में लोग दुकान में घुस दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। और ये सारा घटना दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है की कैसे अपराधियों के द्वारा दुकान में घुस दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर रहे है। इसको लेकर दुकान के मालिक तौहीद अंसारी के द्वारा मारपीट व लूटपाट का केस दर्ज हेतु तारापुर थाना में लिखित शिकायत किया गया है। जब पूरा मामला को पता किया गया तो दुकानदार मो फैयाज के द्वारा बताया गया कि उक्त दुकान की जमीन को उसने हिमांशु नाम के व्यक्ति से खरीदी है पर एक अन्य व्यक्ति सोनू सिंह के द्वारा भी इस जमीन को अपना जमीन बता हमेशा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है और न्यायालय में केस भी है। पर एक दिन पूर्व सोनू सिंह जब अपने किसी परिजन का दाह संस्कार कर वापस लौटने के क्रम में जब उसके दुकान के समीप से गुजरे तो सभी उसके दुकान में घुस मारपीट भी की और दुकान में लूटपाट कि घटना को दिया अंजाम। जो की सीसीटीवी में कैद है और इसको लेकर तारापुर थाना में मामला भी दर्ज किया है। वहीं घटना के बाद से दुकानदार काफी भयभीत है और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है । प्राप्त आवेदन के आधार पर तारापुर पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।