मुंगेर के तारापुर नगर पंचायत में अब तक कार्यरत ठेकेदार के स्थान पर नया एनजीओ की बहाली गोपनीय तरीके से कर लिए जाने का सफाई कर्मियों ने किया विरोध

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर नगर पंचायत में अब तक कार्यरत ठेकेदार के स्थान पर नया एनजीओ की बहाली गोपनीय तरीके से कर लिए जाने का सफाई कर्मी ने किया विरोध. नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ कर की जमकर नारेबाजी।

Picsart 23 01 04 16 30 17 041

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के नगर पंचायत तारापुर में अब तक कार्यरत ठेकेदार के स्थान पर नया एनजीओ की बहाली गोपनीय तरीके से कर लिए जाने का सफाई कर्मी विरोध कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से 70 सफाई कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। नगर पंचायत पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उन लोगों ने कहा है कि उन्हें वही ठेकेदार चाहिए। उनके द्वारा सभी मजदूर सही तरीके से खुशहाली से काम करता है। एकजुट होकर हम लोग काम करते हैं। उनका सम्मान भी करते हैं। निवर्तमान ठेकेदार रूबी देवी हैं जो मजदूरों के सुख दुख में हमेशा साथ देती रही है। वही कार्यालय सफाई कर्मी सुनीता देवी ने कहा कि हम लोगों को रूबी मैडम ही चाहिए।  दुख सुख में हमेशा साथ दिया है। नई ठेकेदार ने अभी कार्य भी नहीं संभाला और कहती की इन लोगों को निकाल दो। जब तक पुराने वाले को नही लाया जाएगा कार्य नही होगा। सफाईकर्मी अनिल मल्लिक ने कहा कि हमलोगों को पुराना ठीकेदार ही चाहिए। चार साल से हमलोगों को काम दे रही ,कभी परेशानी नही हुई। जरूरत पर हमलोगों को मदद करते रही हैं। नया को गलत तरीके से लगाया जा रहा है। पुराने को नही रखा जाएगा तो हड़ताल बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में पानी को लेकर मारामारी, आपस में भिड़े लोग

पप्पू मेहतर संजय मेहतर नीरज मेहतर राजू मेहतर राजा कुमार अजय मेहता चंपा देवी सुनीतिया देवी सहित अन्य ने भी पुराने एनजीओ के तहत कार्य करने और नए का बहिष्कार करने की बात कही। वही साईट सुपरवाइजर मारुति नंदन ने कहा कि हमलोग के समझाने का असर नही हो रहा है। ये लोग पहले वाली रूबी उपाध्याय एनजीओ संग काम करने की मांग पर अड़े हैं। वही इस संबंध में तारापुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने बताया कि तारापुर में जो सफाईकर्मी का धरना है वह पुराने एनजीओ से काम कराने को लेकर है। यहां नया नगर पंचायत बना था। खड़गपुर नगर पंचायत के सफाई कार्य के लिए कार्यरत एनजीओ से तात्कालिक कार्य कराया जा रहा था। निविदा कंप्लीट नही था, मुझे तत्कालिक कार्य कराने को कहा गया था। अब नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण की गई है। टेंडर कम्प्लीट हो गया है। नया एनजीओ भी मिल गया है। मजदूरों के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि यह तो देखने की चीज है की टेंडर सही हुआ है या नही। उनको समझाया जा रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment