मुंगेर में नए साल के मौके पर तारापुर पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने वाले बाइक चालकों को दे रही है गुलाब का फूल देखिए क्यों

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर पुलिस ने आज नए साल के मौके पर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं लोगों को गुलाब का फूल देकर किया सम्मानित और साथ ही हेलमेट पहनने को लेकर लोगों को किया जागरूक। वही पुलिस ने लोगों से अपील किया की आप सुरक्षित वाहन चलाएं। वाहन चालन के नियमों का पालन करें। हेलमेट नहीं पहने पर जुर्माना की सजा भी हो सकती है। हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनकर ही वाहन लेकर सड़कों पर निकले। इस मुहिम में विधायक सहित कई राजनीतिक नेताओं ने भी लिया भाग।

Picsart 23 01 01 15 54 46 442

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के तारापुर में नव वर्ष 2023 के पहले दिन विभिन्न स्थलों पर जाने के लिए सैलानियों का जत्था तारापुर के रास्ते गुजर रहा था। बाइक सवार बिना हेलमेट और वाहन चलाने के नियमों की अनदेखी कर चल रहे थे। कई युवा तेज रफ्तार से वाहन भी चला रहे थे। नव वर्ष में कोई अमंगल नहीं हो , इसके लिए पुलिस प्रशासन विशेष चौकसी भी बरत रही थी। वही तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने दल बल के साथ सड़क पर उतर कर वाहन चेकिंग कर एक एक चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए सतर्क किया जा रहा था। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि सभी स्थल अपनी जगह पर सुरक्षित हैं। और आप सुरक्षित वाहन चलाएं और पर्यटन स्थल या पिकनिक क्षेत्र से सुरक्षित वापस घर लौटे। क्योंकि घर में आपके चाहने वाले सहित आपका परिवार इंतजार कर रहा है।

वही थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर चेतावनी पूर्ण सम्मान किया। ऐसे चालकों को गुलाब फूल भेंट कर कड़े लहजे में कहा कि यह फूल आपको नव वर्ष पर भेंट की जाती है। पुलिस आपके जान माल की सुरक्षा चाहती है। आप सुरक्षित वाहन चलाएं। वाहन चालन के नियमों का पालन करें। हेलमेट नहीं पहने पर जुर्माना की सजा भी हो सकती है। हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनकर ही वाहन लेकर सड़कों पर निकले। थानाध्यक्ष ने अपने मुहिम में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया। तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह तारापुर के प्रथम मुख्य नगर पार्षद नीलम देवी उप मुख्य पार्षद पिंटू कुमार साह राजद नेता मंटू यादव मनमोहन चौधरी योगेंद्र मंडल मु मुजाहिद रोमित राज विनीत सिंह मनोरंजन चौधरी धर्मवीर शर्मा जैसे कई अन्य भी लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें :  Munger News: झंडा फहराने के क्रम में 34 देशभक्तों ने सीने में खाई थी गोली, उसी की याद में आज राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाएगा शहीद दिवस

वहीं तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि तारापुर पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। साथी लोगों से अपील किया कि अगर आप घर से मोटरसाइकिल पर निकलते हैं तो हेलमेट जरूर पहन के निकले जिससे कि आप का जान माल की सुरक्षा हो सके। वही इस मुहिम में पुलिस के अन्य पदाधिकारी एवं क्यूआरटी के जवान भी शामिल थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment