मुंगेर के तारापुर नगर पंचायत चुनाव को लेकर एसडीओ व डीएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के सहयोग से निकाला गया फ्लैग मार्च। पदाधिकारियों ने कहा चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई। उन्होंने आम मतदाता से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में तारापुर में शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त नगर पंचायत चुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने क्षेत्रों में शनिवार की संध्या फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च तारापुर एसडीओ रंजीत कुमार एवं एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में निकाला गया। वहीं एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर विधि- व्यवस्था, शांति-व्यवस्था, स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में अनुमंडल प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान एसडीओ एवं एसडीपीओ ने सभी लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने का आवाहन किया।उन्होंने कहा कि सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इस दौरान अधिकारियों ने तारापुर के उर्दू चौक, गाजीपुर, मोहनगंज, धौनी, गोगाचक सहित नगर क्षेत्र के सभी जगह पर पैदल मार्च भी किया। बतादें कि प्रथम चरण का नगर निकाय का चुनाव तारापुर में कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। फ्लैग मार्च में सीओ बंदना कुमारी बीडिओ संजय कुमार थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन एसआई अजितेंद्र कुमार एसआई उज्जवल कुमार सहित क्यूआरटी टीम सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।