मुंगेर के युवा ड्रग्स के चपेट में, फिर ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार, जानकर हो जायेगें हैरान

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर की युवा ड्रग्स के चपेट में आ गया है। जिससे युवाओं पर बुरा असर पड़ा है। वही इसको लेकर मुंगेर पुलिस भी लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। इसी क्रम में आज मुंगेर में अवैध मादक पदार्थ बिक्री की गुप्त सूचना पर वासुदेवपुर थाना की पुलिस ने डीआईयू सेल के सहयोग से शनिवार को काला पत्थर के समीप एक युवक को 1.44 ग्राम ब्राउन सूगर के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवक वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के जड़बहेरा का निवासी अमन कुमार पिता रमेश यादव बताया जाता है। उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार युवक मादक पदार्थ बेचने वाला डीलर है, जो घूम-घूम कर युवाओं को ब्राउन सूगर बेचने का काम करता था। वही इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार अमन ने पूछताछ में बताया कि उसने 28 सौ रुपए में मोगल बाजार निवासी गोलू मंडल के सहयोग से चंडिका स्थान निवासी शिवा साहनी से उक्त ब्राउन सूगर खरीदा है।

वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरूद्ध वासुदेवपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार युवक द्वारा बताए गए दोनों ड्रग्स सप्लायर के विरूद्ध भी नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसपी ने बताया कि मादक पदार्थ की सूचना पर पुलिस काला पत्थर के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो उसके पॉकेट से 14 छोटे छोटे पुड़िया में पीला रंग का मादक पदार्थ मिला। जो 1.44 ग्राम ब्राउन सुगर है युवक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम सूचना संकलन कर निरंतर छापेमारी कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment