मुंगेर शहरवासियों के लिय इस भयंकर गर्मी में शाम को घूमने के लिए पहली पसंद बनता जा रहा मुंगेर का डॉल्फिन पार्क । जहां लोगों डॉल्फिन पार्क का आनंद तो ले ही सकते है साथ ही पार्क में बैठ सामने गंगा का दर्शन भी आप कर सकते है। और हो सके तो गंगा में आपको अटखेलियां करते डॉल्फिन भी दिख सकता है।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल वन विभाग के द्वारा बनाया गया डॉल्फिन पार्क आज मुंगेर जिले में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। डॉल्फिन पार्क मुंगेर जिले के सोझी गंगा नदी के तट बना हुआ है जो काफी ही आकर्षक पार्क है। यहां पर सूर्यास्त का मनोहर दृश्य देखने के लिए मिलता है। इस पार्क में आपको डॉल्फिन की सुंदर पेंटिंग देखने के लिए मिलती है। साथ ही आपको बहुत सारी पेंटिंग देखने के लिए मिलती है, जिसमें पर्यावरण को बचाने के लिए बहुत सारे स्लोगन लिखे हुए हैं। यहां पर बहुत सारी स्टेचू देखने के लिए मिलते हैं और बहुत सारे फूल वाले पौधे देखने के लिए भी मिलते हैं पार्क में खेलने के लिए बच्चो के झूले भी लगे हुए है।
यहां पर छोटा सा वॉच टावर बना हुआ है, जहां पर चढ़कर आप गंगा नदी के दूर तक का दृश्य देख सकते हैं। इस पार्क में अगर आप लकी होते हैं, तो आपको यहां पर गंगा नदी में डॉल्फिन भी देखने के लिए मिल जाती है। यही कारण है की इस भीषण गर्मी में भी शहरवासी के अलावा शैलानी शाम के समय गंगा से आती ठंडी हवा का आनंद ले पूरे परिवार के साथ पहुंच जाते है । यहां घूमने आए शहरवासियों ने बताया की यह काफी सुंदर और गंगा तट पर बना रहने के कारण यहां घूमने आना उन्हें काफी पसंद है ।यहां पर विशेष तौर पर गंगा नदी पर पाई जाने वाली डॉल्फिन देखने मिलती है।
आप यहां पर आकर अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां पर आपको गंगा नदी का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। साथ ही यहां सोझी गंगा घाट में गंगा दर्शन के लिए वोटिंग का भी आनंद ले सकते है।