मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों जिसमे मुंगेर विधानसभा, तारापुर व जमालपुर विधानसभा में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन शांतिपूर्ण हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुंगेर और जमालपुर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन सदर SDO कार्यालय में कराएंगे। जबकि तारापुर विधानसभा के लिए प्रत्याशी तारापुर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन कराएंगे।
कहां और कैसे होगा नामांकन
दरअसल बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के लिए आज से होने वाले नामांकन प्रक्रिया को लेकर मुंगेर और जमालपुर विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय सदर और तारापुर विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय तारापुर में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन के लिए काउंटर बना दिए गए हैं। भीड़ को कंट्रोल के लिए नामांकन स्थल पर चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। नामांकन कार्यालय में प्रत्याशी के साथ सिर्फ 4 व्यक्ति ही आ सकते हैं। यानी कुल पांच लोग नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जा सकते हैं।
प्रत्याशी नामांकन स्थल पर पहुंचने के लिए अधिकतम तीन वाहनों का ही उपयोग कर सकते हैं। प्रत्याशी के समर्थक व वाहन नामांकन कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौकस
नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई है। इसके उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
स्क्रूटनी और नाम वापसी की तारीखे तय
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच यानी स्क्रूटनी 18 अक्टूबर को होगी। जबकि 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे।