मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन शुरू हो गई है। आज पहले दिन किसी ने अपना नामांकन नहीं कराया है। लेकिन तीनों विधानसभा से आज 7 निर्दलीय प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है।
पहले दिन नामांकन पत्र दाखिला नहीं हुआ
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुंगेर जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र — 164 तारापुर, 165 मुंगेर और 166 जमालपुर — में शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। हालांकि, पहले दिन यानी शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
पहले दिन 7 निर्दलीय प्रत्याशियों ने कटवाया एनआर
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अधिसूचना जारी होते ही कुल 7 निर्दलीय प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है। इनमें तारापुर विधानसभा क्षेत्र से 3, मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से 1 और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से 3 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। चुनावी हलचल शुरू होते ही प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी तेज कर दी है।
नामांकन प्रक्रिया हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल एक प्रस्तावक और अधिकतम तीन सहयोगी, यानी कुल पाँच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा नामांकन स्थल के 100 मीटर के दायरे में अधिकतम तीन वाहनों को ही ले जाने की अनुमति दी गई है।
चुनावी माहौल में बढ़ी हलचल
प्रत्याशियों की सुविधा के लिए विशेष हेल्प डेस्क बनाया गया है और प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि नामांकन पत्र भरने में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। वहीं, पूरे परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आने-जाने वाले सभी लोगों की सघन जांच की जा रही है। प्रशासन ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिनों में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी।