मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी गुलो यादव अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार और कारतूस बरामद। SDPO राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी।वहीं आज गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड छारापट्टी में कुख्यात अपराधी गुलो यादव अपने सहयोगियों के साथ किसी बड़े घटना की प्लानिंग कर रहा है। वहीं सूचना के बाद हेमजापुर थाना पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गुलो यादव और उसके दो अन्य सहोयोगी को एक देसी कट्टा ,कारतूस ,एक बिंदोलिया और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर हेमजापुर थाना पुलिस द्वारा जिले के टॉप टेन अपराधियों में कुख्यात बदमाश गुलो यादव सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गुलो यादव का काफी लंबा अपराधिक इतिहास रहा है जिसमें वो लगातार फरार चल रहे थे।गुलो यादव दियारा और धरहरा क्षेत्र में अपना गिरोह चलाता था और बड़े अपराध की घटना को अंजाम देता था।इनके ऊपर पहला हेमजापुर थाना में हत्या का मामला है। इसके अलावा हत्या ,रंगदारी ,आर्म्स एक्ट ,नरसंहार सहित कुल 15 मामले दर्ज हैं जिसमें ये लगातार फरार चल रहे थे। गुलो यादव की गिरफ्तारी मुंगेर पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है।