मुंगेर में जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार कुख्यात उनिल राय गिरफ्तार, 5 राउंड गोली व पिस्टल बरामद

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शुमार टीकारामपुर निवासी उनिल राय को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे समय से फरार चल रहा अपराधी उनिल राय अपने गांव टीकारामपुर स्थित घर आया हुआ है।

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई। गुरुवार की सुबह टीम ने पूरी योजना के साथ टीकारामपुर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस को पुष्टि हुई कि उनिल राय अपने घर में ही मौजूद है, वैसे ही छापेमारी की गई और उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

हथियारों के साथ हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से 05 राउंड जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद किया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि वह किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस अब बरामद हथियारों के स्रोत और उसके नेटवर्क की जांच में भी जुट गई है, ताकि उसके अपराध से जुड़े अन्य सहयोगियों तक भी पहुंचा जा सके।

मुंगेर एसपी का बयान: दियारा क्षेत्र में फैला रखा था आतंक

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस गिरफ्तारी को जिले की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि उनिल राय जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था और गंगा पार दियारा क्षेत्र, विशेषकर टीकारामपुर इलाके में उसने काफी समय से आतंक मचा रखा था। वह हत्या के एक पुराने मामले में नामजद था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से दियारा क्षेत्र में दहशत का माहौल अब काफी हद तक शांत होगा।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सिविल सर्जन ने की लोगों से यह अपील

लंबे समय से थी तलाश, पुलिस कर रही थी निगरानी

एसपी के अनुसार, उनिल राय की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस को यह सूचना कई माध्यमों से मिलती रही थी कि वह कभी-कभी अपने गांव आता है, लेकिन हर बार वह पुलिस की पकड़ से बच निकलता था। इस बार पुलिस को पुख्ता सूचना मिली और उसे तुरंत अमल में लाया गया।

न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया शुरू

मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि उनिल राय की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी समाज में कानून व्यवस्था को मजबूत करती है और आम लोगों में विश्वास जगाती है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।

अपराधी का आपराधिक इतिहास: हत्या का आरोपी

गिरफ्तार अपराधी उनिल राय पर पहले से ही हत्या का गंभीर आरोप है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह एक जघन्य हत्याकांड में नामजद है और काफी समय से पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसके पुराने आपराधिक मामलों की भी जांच तेज कर दी गई है। मुंगेर जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है

Share With Friends or Family

Leave a Comment