मुंगेर में 23 लाख ठगी के मामले में भाजपा नेता बीएम अमरेश को उड़ीसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर से ठगी के एक मामले में भाजपा नेता बीएम अमरेश को उड़ीसा पुलिस ने मुंगेर पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार। उड़ीसा पुलिस ने मुंगेर न्यायालय में गिरफ्तार भाजपा नेता को पेश कराने के बाद अपने साथ उङीसा ले जाएगी। इसके अलावा भी कई अन्य थानों में भी भाजपा नेता के खिलाफ है धोखधड़ी का केस दर्ज। भाजपा नेता ने कहा सभी लेन देन वैध तरीके से हुआ है मुझे फंसाने को लेकर की गई है साजिश।

Picsart 23 06 08 16 28 43 894

दरअसल उड़ीसा राज्य के जिला- संबलपुर थाना – ऐंथपाली में दर्ज हुए केस संख्या 124/23 के नामजद अभियुक्त भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बृजेन्द्र मोहन अमरेश उफ बीएम अमरेश पिता रामजीवन प्रसाद , नौवागढ़ी महेशपुर, थाना -मुफस्सिल, जिला-मुंगेर, राज्य-बिहार को गिरफ्तार करने तीन सदस्यीय उड़ीसा पुलिस की टीम मुंगेर पहुंच बीती देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया। उड़ीसा पुलिस के एसआई निलेंद्र विश्वास ने बताया की येंथापाली थाना क्षेत्र के निवासी 31 वर्षीय संबत सिशोवन प्रधान पिता संतोष कुमार प्रधान, जो एनएलसी इंडिया लिमिटर में कार्यकारी अभियंता/विद्युत के रूप में कार्यरत है।

पे अनुगुलियापाड़ा थाना- ऐंथपाली में उपस्थित हो लिखित आवेदन दिया की बीएम ब्रजेंद्र मोहन अमरेश से दोस्ती हुई थी और उसके बाद उसने 6 महीने में पूरी रकम वापस करने के वादे के साथ उनके व्यवसाय के लिए कुछ पैसे के लिए उनसे संपर्क किया और रुपये ले लिए जो की 23,65,000 वो भी ऑनलाइन के माध्यम से लिया । पर उसे नही लौटाया जिसको ले उसने थाना में केस दर्ज किया । पर बीएम अमरेश के द्वारा उसके साथ धोखा धडी किया गया और अब तक पैसा नही लौटाया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर नगर निगम का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, मतदाताओं में देखी जा रही है काफी उत्साह

जिसके बाद उसने थाना में केस दर्ज करवाया और जांच के दौरान मामला सही पाया गया । जिसको ले आज उड़ीसा पुलिस मुंगेर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही इस मामले में गिरफ्तार बीएम अमरेश ने बताया की उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है। उसने जो भी पैसा लिया सारा ऑनलाइन के माध्यम से लिया है साथ ही सभी का इनकम टैक्स में भी इसका जिक्र है। इधर भाई की मौत और मां का कैंसर डिटेक्ट हो जाने से पिछले 7 माह से वो यहीं है और उड़ीसा नही जा सका।

इस कारण उसे साजिशन उसे फंसा दिया गया । जानकारी के मुताबिक इसके अलावा में बीएम अमरेश के ऊपर धोखा घड़ी मामले का कई केस दर्ज है । उड़ीसा पुलिस उसके गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद मुंगेर न्यायालय में उपस्थापन करा अपने साथ उड़िसा ले जायेगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment