मुंगेर के जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री अपनी जान को जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक कर रहे पार

Share With Friends or Family

मुंगेर के जमालपुर रेल स्टेशन पर रेलवे ट्रैक यात्री अपनी जान को जोखिम में डाल कर रहे है पार । यात्रियों को ना तो अपनी जान की परवाह है और ना ही पुलिस प्रशासन के भय का । रेल प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता फैलाने के बाद भी लोग दिख रहे लापरवाह।

दरअसल यह जो नजारा दिख रहा है यह किसी आम सड़क या गार्डन का नही है बल्कि यह जमालपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक है जिसे आम रास्ता समझ लोग जान को जोखिम में डाल बड़े आराम से एक दो या तीन नही बल्कि एक साथ पूरे 6 से सात रेलवे ट्रैक को पार कर जमालपुर जुबली वेल से ईस्ट कॉलोनी के तरफ जा रहे है। इतना ही नहीं लोग जमालपुर रेल्वे स्टेशन के एक no प्लेटफॉर्म से तीन No प्लेटफॉर्म की और जाने के लिए पार कर रहे है । एसे में किसी बड़ी घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है!

आप देख सकते है कि एक्सप्रेस ट्रेन एक no प्लेटफॉर्म पर आ रही है और तीन No प्लेटफॉर्म की और से यात्री रेल्वे ट्रैक पार कर रहे है एसे में यदि थोडी सी भी चुक हो जाए तो कई लोगों की जान जा सकती है । क्या बच्चे क्या नौजवान, बुजुर्ग सभी लोग बेखौफ हो कर रेल्वे ट्रैक पार कर रहे है । जबकि रेलवे के द्वारा लगातार माइकिंग और अन्य माध्यमों से लोगो से अपील की जाती रही है की वे रेलवे ट्रैक को पार न करें । पर लोग इन सब बातों को अनसुना कर रेलवे ट्रैक के को पार करते दिख रहे है।

इसे भी पढ़ें :  Breaking News- जमालपुर - किऊल रेल मार्ग को ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, यात्री परेशान

वही इतना ही नहीं बल्कि लोग ट्रैक पे ट्रेन रहने के बाद भी ट्रैक पार करने के लिए आपा धापी कर रहे है/ वही जब यात्रियों से पूछा जाता है कि आप ट्रैक क्यों पार कर रहे है तो क्या बोलते है जरा आप भी सुनिए की क्या कहते है लोग । की थोड़ा से लेट होने के कारण वे लोग मजबूरी में पार कर रहे रेल ट्रैक।

Share With Friends or Family

Leave a Comment