मुंगेर में चैत्र नवरात्रि को लेकर चंडिका स्थान में पूजा अर्चना करने को लेकर लोगों की उमड़ी भीड़

Share With Friends or Family

मुंगेर में चैत्र नवरात्रि कि आज प्रथम दिन देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान में सुबह से ही पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। यहां मां सती का बाया नेत्र गिरा था इसलिए यहां होती है मां की नेत्र की पूजा। जिसको लेकर सुबह से ही भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Picsart 23 03 22 08 42 11 173

दरअसल मुंगेर में चैत्र नवरात्रि को लेकर जिले के कई मंदिरों में सुबह से पूजा अर्चना शुरू कर दी है । वहीं देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान यूं तो हर दिन भक्तों का आने का सिलसिला जारी रहता है लेकिन आज चैत्र नवरात्रि को लेकर भक्तों का तांता लगा हुआ है । ऐसी मान्यता है कि या जो भी भक्त सच्चे हृदय से मां से कुछ भी मांगते हैं तो मां उसे अवश्य पूर्ण करती है । मान्यताओं के अनुसार यहां पर मां सती का बाया नेत्र गिरा था इस कारण यहां नेत्र की पूजा की जाती है ।और ऐसी आस्था है कि यहां के अखंड दीप से निकलने वाले काजल को अगर कोई भक्त अपनी आंखों में लगाता है तो उसके आंखों की सारी परेशानियां दूर हो जाती है।

इस चैत्र नवरात्रि में मां की विशेष पूजा भी की जाती है भक्तों के द्वारा सुबह से ही लाइन में लगकर मां के दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। वही श्रद्धालुओं ने बताया कि आज चैत नवरात्र है जिसको लेकर हम लोग चंडिका स्थान पूजा अर्चना करने आए हैं आज मां की विशेष पूजा की जाती है ऐसा मान्यता है कि आज जो भी सच्चे मन से मां से मांगा जाता है उस सारी मुरादें पूरी होती है उसी को लेकर हम लोग आज सुबह से ही पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं

Share With Friends or Family

Leave a Comment