दरअसल मुंगेर में अब एलपीजी से सस्ती और पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पीएनजी गैस कनेक्शन का समारोह पूर्वक उद्घाटन शनिवार को संग्रहालय सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पाइप लाइन से पीएनजी गैस आपूर्ति करने वाली आईओसीएल कंपनी के ईडी अमृताष गुप्ता, जेनरल मैनेजर नजफ रजा, वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार तोला और सहायक प्रबंधक कुशाग्र पाण्डे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि आईओसीएल पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की दिशा में बेहतर काम कर रही है। वाहनों से निकलने वाले धुंआ से राहत प्रदान करने के लिए सीएनजी गैस वाहनों को उपलब्ध करा रही है। वहीं रसोई में भी अब पाइप लाइन से पीएनजी गैस की आपूर्ति आईओसीएल कर रही है। जो पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। पीएनजी गैस इन्वायरमेन्ट फ्रेण्डली के साथ सस्ता और बहुत हद तक सुरक्षित भी है।
उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से आग्रह किया कि शहर में अधिक से अधिक घरों में पीएनजी गैस का कनेक्शन देकर पर्यावरण सुरक्षा में सबों का सहयोग प्राप्त करें।
समारोह को संबोधित करते हुए आईओसीएल के जेनरल मैनेजर नजफ रजा ने कहा कि मुंगेर व जमालपुर में आज से पीएनजी गैस की आपूर्ति शुरू हो गई है। मुंगेर व जमालपुर में फिलहाल 3875 घरों में पीएनजी का मीटर लगाकर कनेक्शन किया गया है। शनिवार को उद्घाटन के मौके पर मीटर लगे 02 घरों के साथ आईटीसी में पीएनजी गैस की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है।
शीघ्र ही पीएनजी कनेक्शन वाले सभी घरों में गैस की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। ईडी अमृताष गुप्ता ने कहा कि बिहार के सभी 38 जिलों में पीएनजी से गैस आपूर्ति किया जाना है। अब तक मुंगेर सहित 18 जिलों में गैस का प्रवाह शुरू हो चुका है। पीएनजी गैस एलपीजी की तुलना में सस्ता और सुरक्षित है। इससे आग लगने की संभावना बहुत कम रहती है। क्योंकि लिकेज होने की स्थिति में गैस हवा में फैल जाता है। और भाल्व को बंद कर लिकेज रोक भी सकते हैं।
मुंगेर व जमालपुर में 140 किलोमीटर पाइप लाइन बिछा कर 3875 घरों में कनेक्शन कर दिया गया है। जबकि 39 हजार घरों में कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। उपभोक्ता 6500 रुपया जमाकर पीएनजी का कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ताओं के लिए ईएमआई का भी प्रावधान किया गया है। उपभोक्ता कनेक्शन के लिए कॉमन एरिया सेंटर जाकर या ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। इस मौके पर काफी संख्या में कर्मी मौजूद रहे।