यह तस्वीर है मुंगेर की, जहां न्यू ईयर 2023 रेत पर बनाई 20 फीट की ऊंची शानदार मुंगेर किला, कलाकृति को देख हर कोई हो रहा है मोहित

Share With Friends or Family

यह तस्वीरें बिहार के मुंगेर से है जहां आइए ना हमरा बिहार, रेत के जादूगर मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की “हैप्पी न्यू इयर 2023” रेत पर बनाई 20 फीट उंची शानदार मुंगेर किला, कलाकृति को देख हर कोई हो रहा है मोहित। लोग जमकर कर रहे हैं मधुरेंद्र की तारीफ।

Picsart 23 01 02 20 08 54 137

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल देश भर में नया साल 2023 का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच मुंगेर के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार जोकि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं। इस बार भी उन्होंने रविवार से ही दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद मुंगेर के माधोपुर काठ पुल स्थित हनुमान मंदिर परिसर में लाल किले की रेत की मूर्ति बना सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना दी। 20 फीट ऊंची और 40 फीट चौड़ी लाल किला को बनाने के लिए सैंड आर्टिस्ट ने लगभग 1 टन बालू का उपयोग किया। मधुरेंद्र कुमार ने दावा किया कि वर्ष 2023 का पहला उनकी रचना रेत से बनी लाल किला की तस्वीर दुनियां की सबसे बड़ी कलाकृति है, जिसका वजन 1 टन है और इसे बनाने में 20 घंटे का समय लगे है।

Picsart 23 01 02 20 09 48 973

वही इसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रही हैं। लोग जो इस कलाकृति को देख रहे हैं वह मोहित हो रहे हैं। लोग इस कलाकृति को अपने कैमरा और मोबाइल फोन में फोटो भी खींच रहे हैं। गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र पिछले 25 सालों से सैंड आर्ट बना रहे हैं। उनकी कई रेत की मूर्तियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। बता दें कि हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की निधन 30 दिसंबर 2022 को हो गई थी। मधुरेंद्र ने रेत पर उनकी भव्य आकृति बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की थी। और इस बार नए साल के मौके पर हैप्पी न्यू इयर 2023″ रेत पर बनाई 20 फीट उंची शानदार मुंगेर किला, कलाकृति को देख हर कोई मोहित हो रहा है और लोग इसे मोबाइल की कैमरे में कैद करते दिख रहे है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment