मुंगेर में एमटीपी कराने अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला की हुई मौत।मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पे लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा।हंगामा होता देख ऑपरेशन थियेटर से डॉक्टर सहित अन्य कर्मी हुए फरार।हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ,माहोल कराया जा रहा शांत। डीएस ने कहा मामले की कराई जाएगी जांच।
दरअसल मामला है कि मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर मयूर चौक निवासी 30 वर्षीय महिला मनीषा देवी आशा के साथ सुरक्षित गर्भपात कराने सदर अस्पताल आई थी।वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसके स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे टेटनस की सुई लगाई गई थी।वहीं सुई लगने के कुछ ही देर बाद मनीषा देवी बेहोश हो गई जिसे पानी मारकर होश में लाने का प्रयाश किया गया।वहीं स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन कुछ ही देर बाद मनीषा की मौत हो गई।वहीं मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।वहीं हंगामा बढ़ता देख ऑपरेशन थियेटर में तैनात डॉक्टर और स्टॉफ मौके से फरार हो गए।वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि आज मनीषा एमटीपी कराने आशा वंदना कुमारी के साथ सदर अस्पताल पहुंची थी।जहां उसकी मौत हो गई।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुई देने के बाद मेरी बच्ची बेहोश हो गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।वहीं इस मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रमण कुमार ने बताया कि एमटीपी के लिए महिला को ओटी में लाया गया था वहां उसे ओंडेम और टेटवेट का सुई दिया गया था।इसी दौरान दूसरे मरीज को देखकर वह बेहोश हो गई उसे तुरंत स्लाइन आदि लगाया गया लेकिन उसका प्लस रेट लगाकर गिरता गया और मौत हो गई।मरीज को बचाने के लिए ओटी में पांच डॉक्टर कार्यरत थे लेकिन उसे नही बचाया जा सका।आवेदन मिलने के बाद जांच की जायेगी।