मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना परिसर में होने वाले शहीद SP केसी सुरेंद्र बाबू की शहादत दिवस को लेकर तैयारी हुई पूरी। रविवार को मनाया जाएगा शहीद दिवस। शहीद हुए एसपी सहित जवानों को दिया जाएगा श्रद्धांजलि। इस शहादत दिवस में जिले के बढ़िए पदाधिकारी भी होंगे शामिल।
दरअसल मुंगेर में पांच जनवरी को हवेली खड़गपुर थाना परिसर में मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की शहादत दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि शहीद दिवस पर कार्यक्रम दिन के ग्यारह बजे से आरंभ होगी। दिन में प्रतिमा पर। माल्यार्पण के बाद दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।
वहीं, पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शाम के वक्त प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। शहादत दिवस को लेकर तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू के आदमकद प्रतिमा का रंग रोगन कराया जा रहा है। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में जिला व अनुमंडल प्रशासन के अलावे कई गणमान्य भाग लेंगे।
बताते चलें कि पांच जनवरी 2005 को ही भीम बांध के रास्ते में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट कर तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित पांच पुलिस कर्मियों की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। जिसमें चालक मु. इस्लाम, आरक्षी ओम प्रकाश गुप्ता, अब्दुल कलाम, शिव कुमार राम, ध्रुव ठाकुर आदि शामिल थे। सभी को हवेली खड़गपुर थाना परिसर में जिले के बढ़िया अधिकारियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी।