मुंगेर में द्वितीय धर्म महासम्मेलन की तैयारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, 25 देश के योग प्रेमी लगभग 55 लोग हुए हैं शामिल।
दरअसल मुंगेर के आनंद संभूति मास्टर यूनिट जमालपुर के कोल काली, अमझर में द्वितीय धर्म महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर आनंद संभूति मास्टर यूनिट के मीडिया विभाग के सदस्यों ने पत्रकारों को आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।जानकारी के अनुसार, आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से दो अंतरराष्ट्रीय योग एवं साधना रिट्रीट का आयोजन किया जा रहा है।
24 से 26 अक्टूबर तक द्वितीय धर्म महासम्मेलन
जिसमे बड़ी संख्या में लोगों की आने की संभावना है। पहला रिट्रीट 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है, जिसमें 25 देशों से आए लगभग 55 योग प्रेमी शामिल हुए हैं। ये सभी आनंदमार्ग में पहली बार जुड़े हैं और आनंदमार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के योग, साधना, सात्विक आहार और शांति के सिद्धांतों से प्रेरित होकर अपने-अपने देशों में इस आध्यात्मिक संदेश का प्रचार करेंगे। तो वहीं दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग एवं साधना रिट्रीट 12 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से लगभग 80 वरिष्ठ साधक भाग लेंगे।
ये साधक योग, साधना और सात्विक जीवनशैली के संदेश को यूट्यूब और अन्य माध्यमों से विश्वभर में फैलाने का कार्य करेंगे। इन दोनों ही रिट्रीट मैं विश्व के कई देश जिसमें रूस, यूक्रेन, इजरायल, अमेरिका, लंदन आदि के योग प्रेमी भाग ले रहे हैं।
24 से 26 अक्टूबर तक द्वितीय धर्म महासम्मेलन
इसके अलावा, 24 से 26 अक्टूबर तक आनंद संभूति मास्टर यूनिट में साल का दूसरा धर्म महासम्मेलन आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में देश-विदेश से 5 से 10 हजार आनंदमार्गियों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम में 72 घंटे का बाबा नाम केवलं कीर्तन होगा।
इस के साथ ही सामूहिक योग अभ्यास और श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्व देवानंद अवधूत जी का तीनों दिन प्रवचन होगा। धर्म महासम्मेलन से पहले 21 से 23 अक्टूबर तक विभागीय समीक्षा बैठक भी की जाएगी।