राजद समर्थक डाक बम बनकर पहुंचे बाबाधाम, बोले- बाबा से मांगे बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी को बनने का मन्नत

Share With Friends or Family

राजद का अनन्य भक्त शरीर पर हरा वस्त्र धारण किए और सर में राजद का चुनावी चिन्ह लालटेन धारण किए मन में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की कामना को लेकर डाक बम बनकर बाबाधाम जाते दिखे युवक। कहा तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने इसी कामना के साथ वे बाबाधाम बाबा का जलाभिषेक करने जा रहे है।

दरअसल ऐसी मान्यता है कि सावन माह में बाबाधाम में महादेव को जल चढ़ाने से बाबा हर मनोकामना पूर्ण करते है। इसी कारण से लाखों करोड़ों शिव भक्त सुल्तानगंज से जल भर मुंगेर होते बाबाधाम जाते है। इसी कड़ी में कई राजनेता , मंत्री और तो और विभिन्न पार्टियों के प्रति समर्पित कार्यकर्ता भी अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाने की कामना लिय बाबाधाम जाते है ।

हरा वस्त्र, लालटेन और तेजस्वी के नाम की 11 वर्षों की कामना

इसी कड़ी में राजद के प्रति समर्पित बिहार के पटना जिले के मसौढी विधान सभा निवासी सुबोध कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का चित्र बनाकर हरा वस्त्र धारण किए और सर पर हरा टोपी पहने और राजद का चुनावी चिन्ह लालटेन को सर पर धारण किए सुल्तानगंज से जल भरकर मुंगेर कच्ची कांवरियों पथ होते बाबाधाम जाते दिखे।

सुबोध ने बताया कि वे लगातार इस भेष में 11 साल से बाबाधाम जा रहे है । इस बार तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने इसी कामना को लेकर वे बाबाधाम जा रहे है।

विपक्ष की ताकत और सरकार की नकल

साथ ही बताया कि बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां विपक्षी आगे आगे और सरकार पीछे पीछे चलती है। तेजस्वी यादव ने जहां घोषणा किया 200 यूनिट बिजली फ्री देगें तो सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया , सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 करने की बात की तो सरकार ने 1100 रुपया कर दिया। पर तेजस्वी यादव ने मैई बहन योजना के तहत महिलाओं को 2000 रुपया देने की घोषणा की है । तेजस्वी यादव के पास विजन और अनुभव दोनो है ।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर जमालपुर से निर्दलीय रवि कुमार ने भरा नामांकन, जदयू के शैलेश कुमार और नचिकेता मंडल ने कटाया एनआर

इस कारण इस बार माहौल भी राजद के प्रति बन गया है इस कारण वे भगवान भोले के दरबार अर्जी लगाने जा रहे है कि इस बार तेजस्वी यादव ही बिहार का मुख्यमंत्री बने।

अंत में सुबोध कुमार, राजद भक्ति बोले

मैं 11 साल से इसी भेष में कांवर यात्रा कर रहा हूं। इस बार बाबा से यही प्रार्थना है कि तेजस्वी यादव जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं। क्योंकि तेजस्वी जी में अनुभव भी है और विजन भी। इस बार पूरा माहौल उनके पक्ष में है। बाबा जरूर अर्जी सुनेंगे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment