बजट में जमालपुर कारखाना की उपेक्षा पर संघर्ष मोर्चा के कार्यकताओं ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का पुतला फूंका

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर में बजट में जमालपुर कारखाना की उपेक्षा व इस प्रक्षेत्र को झुनझुना थमाने से नाराज जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के युवा नेताओं के द्वारा जुबलु बेल चौक पर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का पुतला फूंक जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया।

मोर्चा के वरिष्ठ नेता रविकांत झा एवं मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री मुर्दाबाद रेल मंत्री होश में आओ जमालपुर कारखाना की उपेक्षा बंद करो, हर जोर जुलुम के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है आदि नारा लग रहे थे।

मौके पर रविकांत झा ने कहा कि जिस तरह से पूंजीपतियों की सरकार के द्वारा इस प्रक्षेत्र के आर्थिक रीड जमालपुर कारखाने कि इस बजट में भी उपेक्षा की गई है। इसका परिणाम सरकार को भुगतना होगा। इस प्रक्षेत्र की जनता की हाय से यह सरकार रसातल में चली जाएगी।

तो वहीं मनोज क्रांति ने कहा कि इस बजट में केन्द्र सरकार बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की जनता को खुब दिवास्वप्न दिखाया। लेकिन रेलवे कारखाना और यहाँ स्थापित अन्य ईकाई या रेल के लिए सरकार ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की और सरकार के ढपोरसंखी नेता गला फाड रहे हैं, जिसका जबाब जनता देगी।

वही मौके पर आशिष कुमार दिनेश साहू चंदन कुमार संतोष राउत अशोक शर्मा राजकुमार कुणाल भारती राकेश यादव निरज चौरसिया सुरज कुमार जानी पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment