मुंगेर के जमालपुर में चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, पटना- दुमका एक्सप्रेस में एक महिला ने दिया बेटे को जन्म

Share With Friends or Family

जमालपुर में चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी। पटना दुमका एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ। सूचना पर जमालपुर स्टेशन प्रबंधन ने जमालपुर स्टेशन पर एम्बुलेंस और डॉक्टरों को बुलाकर दोनो को रेलवे अस्पताल भेजकर करवाया स्वास्थ जांच। जिसके बाद भेजवाया घर।

दरअसल मुंगेर जिले के जमालपुर मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर एका एक एम्बुलेंस सायरन बजाते स्टेशन पर पहुंची। जहां पटना दुमका एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन पर खड़ी होने के साथ ही जेनरल बोगी से एक महिला और एक नवजात को स्टैचर से उठाकर एम्बुलेंस से जमालपुर रेल अस्पताल पहुंचाया। जब इस बात की जानकारी ली गई तो पता चला कि पटना दुमका एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में महिला को प्रसव पीड़ा हुई। आसपास बैठी महिला यात्रियों की हिम्मत और समझदारी से सुरक्षित डिलीवरी हुई।

रेलवे प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया

इस बात की सूचना जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को दी गई। सूचना के तुरंत ही रेल स्टेशन प्रबंधन ने एम्बुलेंस और एक डॉक्टर को जमालपुर स्टेशन पर बुलाया। जैसे ही ट्रेन लगी वैसे ही महिला को उपचार हेतु रेल अस्पताल जमालपुर पहुंचाया गया। इस मामले की पूरी जानकारी ली गई तो पता चला कि मुंगेर के जमालपुर प्रखंड के फरदा निवासी चंदा कुमारी पटना दुमका एक्सप्रेस ट्रेन से जमालपुर आ रही थी। ट्रेन में ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। यह जानते ही पति और परिवार के अन्य लोग परेशान हो उठे। तभी आसपास बैठी महिलाओं ने हिम्मत दिखाई। सूचना के बाद रेलवे पुलिस और प्रशासन ने बिना समय गंवाए महिला की मदद करते हुए ट्रेन में ही डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके बाद ट्रेन में ही महिला ने बेटे को जन्म दिया। जन्म देने के बाद महिला को जमालपुर मॉडल स्टेशन पर सुरक्षित स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार के पहल ओर आरपीएफ एवं रेल पुलिस के साथ मेडिकल टीम मिलकर ट्रेन से महिला को सुरक्षित उतारकर रेल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बच्चा और मां दोनों स्वस्थ है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर न्यायालय का कठोर फैसला, मां की हत्या करने वाले पुत्र को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

रेलवे प्रबंधक संजय कुमार का बयान

वही इस पूरे मामले के बारे में स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पटना दुमका एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक महिला प्रसव के दर्द से तड़प रही है। सूचना मिलने के बाद तुरंत मेडिकल टीम को स्टेशन बुला लिया गया। जहां डॉक्टर दिनेश कुमार उपचार करते हुए जच्चा बच्चा को पूरी तरह स्वस्थ बताते हुए एम्बुलेंस से रेल अस्पताल पहुंचवाया गया।

इस पूरे बाकिया में स्टेशन प्रबंधक, मेडिकल टीम, आरपीएफ एवं रेल पुलिस के साथ आम यात्रियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। जिसके कारण ट्रेन के बोगी में किलकारी गूंजी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment