7 नहीं 9 अपराधियों ने लूटे थे कटनी में गोल्ड सोना डकैतीकांड में शहबाज खान ने किया खुलासा, SUV गाड़ी भी पटना में ही है

Share With Friends or Family

7 नहीं 9 अपराधियों ने लूटे थे कटनी में गोल्ड सोना डकैतीकांड में शहबाज खान ने किया खुलासा, SUV गाड़ी भी पटना में ही है

breaking news

मध्य प्रदेश के कटनी में 26 नवंबर को 15 किलो सोना लूट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस वारदात में शामिल शहबाज खान को मध्य प्रदेश पुलिस ने बक्सर से गिरफ्तार कर लिया। फिर पूछताछ के लिए शहबाज को ट्रांजिट रिमांड पर एमपी ले गई।

शहबाज ने खुलासा किया है कि इस डकैती में 2 और लोग शामिल थे। साथ ही सोना ढोने में इस्तेमाल एसयूवी कार भी पटना में ही छुपाया गया है। फिलहाल एमपी पुलिस की एक टीम पटना में छुपाए गए गाड़ी और दो लोगों के नाम और पते के सत्यापन में लगी है।

कटनी में हुए सोना डकैतीकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने और सोना बरामदगी के पटना और आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही है। इस बीच 29 नवंबर को एमपी पुलिस बक्सर से शहबाज खान नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया। अब पुलिसिया पूछताछ में शहबाज ने दो और लोगों के नाम बताए हैं। शहबाज से पूछताछ में खुलासा हुआ कि 16 किलो सोना लेकर शहबाज अपने दो साथियों के साथ एसयूवी के कटनी से पटना पहुंचा था।

शहबाज ने उन दोनों का नाम और पता दोनों पुलिस को बताया है। शहबाज के अनुसार, एक अपराधी पटना और दूसरा पटना के बगल के जिले में छुपे हुए हैं। शहबाज ने उक्त एसयूवी को भी पटना में कहीं छुपाए जाने की बात कही है। इधर पटना में मौजूद टीम शहबाज के बताए बातों के सत्यापन में जुट गई है। अब इस मामले में पुलिस शहबाज के दो और साथियों को तलाश रही है। अपराधियों ने सोना भी पटना और आसपास के जिले में छिपाया है। एसयूवी कार को शातिरों ने पटना में ही छिपाया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस के विशेष टीम के साथ कटनी पुलिस पटना और आसपास के इलाके में रेड कर रही है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में हुए हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी रौशन की हत्या

बता दें कि पहले ये बात सामने आई थी कि सोना डकैतीकांड को कुल 7 अपराधियों ने अंजाम दिया। लेकिन दो अपराधियों के नाम सामने आने पर अप अपराधियों की संख्या 9 हो गई है। शहबाज से पूछताछ की जा रही है। अब शहबाज ने दो लड़कों का नाम बताया है जिसका सत्यापन किया जा रहा है। दोनों पटना और आसपास के इलाके के ही बताए जा रहे हैं। अब यह साफ हो गया है कि कटनी डकैती कांड में कुछ नौ अपराधी शामिल थे। कार और बाइक की व्यवस्था शहबाज ने की किया था। इसके अलावा पुलिस को वैशाली के अखिलेश उर्फ विकास, पटना के अर्जुन उर्फ पीयूष, बक्सर के ही मिथलेश उर्फ धर्मेंद्र पाल और अमित सिंह उर्फ विक्कू की तलाश है। फिलहाल पुलिस शहबाज से चुराए गए सोना के बारे में पूछताछ कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment