मुंगेर में बगीचे में खाट पर बैठकर ठाठ से पी रहा था शराब, पहुंची पुलिस तो पालतू कुत्ते ने किया परेशान, एक गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर में बगीचे में खाट पर बैठकर ठाठ से पी रहा था शराब। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विकलांग शराबी को किया गिरफ्तार ,अन्य फरार।शराबी के पालतू कुत्ते ने पुलिस को किया परेशान ,वीडियो वायरल।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में दो दिनों से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बगीचे में खाट पर बैठकर एक व्यक्ति शराब पीते नजर आ रहा है और वहां उसका पालतू कुत्ता भी नजर आ रहा है।वहीं वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो ये वीडियो कासिम बाजार थाना इलाके के जेएरएस कॉलेज के पास स्थित एक बगीचा का निकला। जहां शराब पी रहे एक व्यक्ति खाट पर बैठा हुआ है और नीचे खुली शराब की बोतल दिखाई दे रही है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस भी वीडियो में दिखाई दे रही है जो आरोपी शराबी को गिरफ्तार कर थाने लाया।

वहीं खबर है कि इस दौरान शराबी के कुत्ते ने पुलिस को बहुत परेशान किया और एक जवान को मामूली रूप से घायल भी कर दिया।आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह काले रंग के पालतू कुत्ते से भयभीत पुलिस वाले भी दूर से ही उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं।वहीं किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कुत्ते को पकड़ा गया जिसके बाद पुलिस आरोपी शराबी को गिरफ्तार करने में सफल हुई। वहीं इस संबंध में कासिम बाजार थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक हीरालाल सिंह के बयान पर कासिम बाजार कांड संख्या 199/23 दर्ज किया गया है।

जिसमें बताया गया है कि दिवा हस्ती के दौरान सूचना मिलने पर उक्त स्थल पर पहुंचे थे जहां नवटोलिया निवासी सुजीत कुमार खाट पर बैठकर शराब पी रहे थे।वहीं उसे गिरफ्तार कर आधे बोटल विदेशी शराब ,ग्लास ,खाने की सामग्री आदि बरामद की है।वहीं गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment