मुंगेर में पिता के साथ घास काटे गए बेटे की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Share With Friends or Family

मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार बड़ी लगमा दियारा में मंगलवार को पिता के साथ घास काटने गये बेटा की अपराधियों ने गोलीमार कर की हत्या। इतना ही नहीं अपराधियों ने शव को जलाने का भी किया प्रयास. लेकिन गांव से लोगों का हुजूम जब दियारा पहुंची तो शव छोड़ कर अपराधी हुआ फरार. जिसके बाद शव को नाव से गंगा पार बड़ी लगमा गांव लाया गया. जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर एनएच-80 को जाम कर दिया. वही हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही है जांच।

Picsart 23 05 30 20 47 40 778

दरअसल बताया जाता है कि मुंगेर के हेमजापुर ओपी क्षेत्र के बड़ी लगमा गांव निवासी किसान संजय यादव अपने 18 वर्षीय पुत्र देवराज कुमार के साथ मवेशी के लिए चारा लाने गंगा पार बड़ी लगमा दियारा गया था. पिता-पुत्र व अन्य ग्रामीण गंगा के गर्व से निकले नया जमीन पर उगे घास को काट रहा था. तभी 18-20 की संख्या में हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और जमीन को अपना बताते हुए घास काटने से मना किया. जिस पर संजय व अपराधियों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सभी भागने लगे. इसी दौरान देवराज के कनपट्टी एवं पीठ में गोली लगी और वह वहीं पर दम तोड़ दिया।

वही जबकि उसके पिता व अन्य लोग गंगा घाट आ कर नाव से गांव पहुंचे और पुन: दर्जनों ग्रामीणों के साथ दियारा गये. इस बीच अपराधियों ने मृत देवराज के शव को जलाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों की भीड़ आते देख सभी अपराधी देवराज को जलता हुआ छोड़ भाग गया. ग्रामीणों ने देवराज के शव को आग से निकाला. शरीर का कुछ हिस्सा आंशिक रूप से जल चुका था. ग्रामीण शव को लेकर नाव से बड़ी लगमा गांव पहुंचे. मृतक के पिता संजय यादव ने कहा कि नया दियारा में घास काटने गये थे. तभी मिर्जाचक लगमा के राजीव यादव उर्फ राकेश यादव 18-20 लोगों के साथ आया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में चोरी और अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रात एक बजे सड़कों पर उतरे एसपी, मचा हड़कंप

वही घास काटने को लेकर विवाद हुआ और उनलोगों ने गोलीबारी शुरू कर दिया. सभी जान बचाने को भागने लगे. लेकिन उनलोगों ने मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद ग्रामीणों ने शव को बड़ी लगमा गांव के सामने एनएच-80 पर रख कर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. सूचना पर हेमजापुर ओपी, मुफस्सिल सहित विभिन्न थानों की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment