मुंगेर के तारापुर में रामनवमी पर निकली ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालु शामिल, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

Share With Friends or Family

रामनवमी के पावन अवसर पर बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर में रामोत्सव सेवा समिति के बैनर तले एक विशाल और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा धार्मिक आस्था, परंपरा और समाजिक एकता की एक अनुपम मिसाल बनकर उभरी। इस आयोजन में हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबियों ने भाग लिया और रामभक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

भगवा ध्वज और जय श्रीराम के नारों से गूंजा वातावरण

शोभायात्रा में भाग ले रहे श्रद्धालुओं के हाथों में भगवा ध्वज लहरा रहे थे और उनके मुख से “जय श्रीराम” तथा “जय हनुमान” जैसे गगनभेदी नारे गूंज रहे थे। श्रद्धालुओं में अद्भुत उत्साह और भक्ति देखने को मिली। शोभायात्रा में शामिल युवा और बच्चे डीजे की भक्ति धुनों पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र रामभक्ति में डूबा नजर आ रहा था।

रथ पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में सजे बाल कलाकार

इस शोभायात्रा की एक खास बात यह रही कि इसमें रथों पर राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सुसज्जित बाल कलाकार सवार थे। इन रथों को श्रद्धालुओं ने फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से अलंकृत किया था। रथों के आगे घोड़े नृत्य कर रहे थे, जिससे शोभायात्रा की भव्यता और आकर्षण और भी बढ़ गया था। यह दृश्य देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

तारापुर के प्रमुख मंदिरों से होकर गुजरी यात्रा

शोभायात्रा की शुरुआत तारापुर स्थित देवगांव हनुमान मंदिर से हुई। यह यात्रा मोहनगंज, पुरानीबाजार होते हुए रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर, रणगांव तक पहुंची। वहां से यह यात्रा पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः देवगांव हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा के समापन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में 91वर्ष बाद राजकीय समारोह के साथ मनाया गया तारापुर शहीद दिवस, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम विधायक सहित लोगों ने दी श्रद्धांजलि

हिंदू नववर्ष और भगवान राम जन्मोत्सव का मिला संगम

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम राज ने बताया कि यह शोभायात्रा हिन्दू नववर्ष एवं भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा सनातन संस्कृति की गौरवगाथा है और इसका उद्देश्य युवाओं में धार्मिक जागरूकता एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में युवाओं ने स्वयंसेवक के रूप में व्यवस्था में भाग लिया और शोभायात्रा को सफल बनाने में योगदान दिया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रशासन रहा मुस्तैद

शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। जगह-जगह पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। मौके पर तारापुर एसडीओ राकेश रंजन, डीएसपी सिद्धू शेखर सिंह, तारापुर और हरपुर थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस अधिकारियों ने पैदल गश्ती भी की और यातायात व्यवस्था को भी नियंत्रित किया गया।

आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम

रामनवमी पर निकली यह शोभायात्रा धार्मिक आस्था, उत्साह और सामाजिक एकता का ऐसा संगम थी, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। श्रद्धालुओं की सहभागिता, बाल कलाकारों की प्रस्तुति, प्रशासन की सजगता और समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया। मुंगेर के लिए यह एक गौरवमयी दिन साबित हुआ।

 

Share With Friends or Family

Leave a Comment