मुंगेर में कल सुबह से काम पे निकले व्यक्ति का शव सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे से हुआ बरामद । जिसकी अपराधियों ने गला दबा कर एवं पत्थर से कूचकूच कर हत्या कर शव को वहां फेंक दिया था । पुलिस के अनुसार परिजनों के आवेदन के आधार पर किया जाएगा कांड दर्ज।
दरअसल मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव निवासी श्रमिक 35 वर्षीय कैलाश यादव का शव खून से लथपथ शुक्रवार की सुबह फितंगी बाबा स्थान के समीप मिला. उसका दोनों हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. उसका साइकिल व मोबाइल भी गायब है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए बहियार जा रहे थे तो फितंगी बाबा स्थान के समीप खून से लथपथ शव देखा. जिसकी पहचान चंद्रपुरा निवासी कैलाश यादव के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची टेटियांबर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक का छोटा भाई चंदन यादव ने बताया कि कैलाश मजदूरी करता है और गुरुवार की सुबह वह मजदूरी के लिए अपने साइकिल से निकला था. शाम में वह घर नहीं लौटा तो हमलोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे तो भी फितंगी बाबा स्थान के समीप कैलाश यादव का शव खून से लथपथ देखा. चेहरे पर काफी चोट के निशान थे. युवक का हाथ भी रस्सी से बंधा हुआ था. बदमाशों ने कैलाश यादव को पहले हाथ बांध दिया फिर पत्थर से कुचकर और गला दबाकर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया. मजदूर का साइकिल व मोबाइल दोनों गायब था।
वही इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया. टेटियाबंबर ओपी प्रभारी अभयकांत चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक शव मिला. जिसकी पहचान चंद्रपुरा निवासी कैलाश चौधरी के रूप में हुआ. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.