एक विदेशी महिला की मौत से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सहित भारी पुलिस बल, विदेशी महिला एक महीना पहले मुंगेर योग आश्रम में सीखने आई थी योग कोर्स

Share With Friends or Family

मुंगेर में एक बिदेशी महिला कि मौत से मचा हड़कंप,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुंगेर सदर अस्पताल और मामले के छानबीन में जुटी। बिदेशी महिला योग आश्रम में योग कोर्स सीखने के लिए आई थी योग आश्रम मुंगेर और पिछले एक माह से आश्रम में रहकर सीख रही थी योग कोर्स।

दरअसल मुंगेर के नीलम सिनेमा के समीप स्थित सेवायान हॉस्पिटल में बुल्गेरिया निवासी 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई, महिला योगाश्रम में एक माह से रह रही थी,सुबह बेहोश मिलने के बाद सेवायान हॉस्पिटल भेजा गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। वही सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा दिया। मृतका का नाम डेनिएला बोगोमिलोवा मोल्चोव्स्का है। जो दक्षिण पूर्व यूरोप के जकेनिया बुलगारिया सोफिया शहर की रहने वाली है।

बताया जाता है की मृतक विदेशी महिला एक महीना पहले बिहार योग विद्यालय मुंगेर आई थी ।योग जीवन कोर्स करने के लिए । महिला पूर्व में दो बार बिहार योग विद्यालय आ चुकी है। वही योग आश्रम के लोग कोई भी कुछ बोल नहीं रहे है आखिर महिला की कब से तबीयत खराब थी। बताया जाता है रात से महिला अनकाउंसेस थी जिसके बाद आज प्राइवेट हॉस्पिटल में भरती कराया जंहा इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ राजेश कुमार कोतवाली पुलिस और सदर अस्तपताल के सिविल सर्जन पीएम सहाय आदि पहुंचे। और डॉक्टर की तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसमे एक महिला डॉक्टर भी शामिल है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment