मुंगेर कच्ची कांबरिया पथ पर दिखा अनोखा शिव भक्त, भाई के लिए मांगी गई मन्नत हुई पूरी तो कच्ची कांबरिया पथ पर जमीन पर लेटते हुए बाबा के दरबार में चले शिव भक्त। लोगों के लिए बना एक मिसाल। कांबरिया पथ पर इस शिव भक्त को देखने उमड़ी भीड़।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल आज के युग में भाई भाई के ही दुश्मन होते हैं लेकिन उन सब से अलग आज एक भाई मनोहर ने अपने भाई के लिए मिसाल बने हुए हैं। दरअसल यह पूरा मामला मुंगेर कच्ची कांबरिया पथ पर देखने को मिला जहां लोग एक ऐसे शिव भक्तों को देखकर आश्चर्यचकित रह गए जो अपने भाई के लिए मांगी गई मन्नत पूरा होने पर कच्ची कांबरिया पथ पर जमीन पर लेटते हुए बाबा भोलेनाथ के दरबार देवघर जाते दिखे।
मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया भागलपुर निवासी मनोहर कुमार ने बाबा भोलेनाथ से मन्नत मांगी थी कि उनके भाई स्वस्थ हो जाते हैं तो वह जमीन पर लेटते हुए बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने जाएंगे। वही मनोहर कुमार सिंह ने बताया कि मेरे छोटे भाई 26 वर्षीय मणिकांत कुमार को लैट्रिन के रास्ते में कैंसर हो गया था। जिसके इलाज के लिए बेंगलुरु सहित कई जगह ले कर गए लेकिन सभी जगह से डॉक्टर ने कहा कि यह नहीं बचेगा।
जिसके बाद हम लोगों ने थक हार कर वापस घर आ गया। जिसके बाद पटना के मेरे जान पहचान का एक डॉक्टर से बात किए तो उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर सकते हैं। ऑपरेशन करना पड़ेगा। बाकी बाबा भोलेनाथ के ऊपर है। जिसके बाद मैंने बाबा भोलेनाथ से मन्नत मांगी थी कि मेरा भाई अगर स्वस्थ हो जाते हैं तो हम जमीन पर लेटते हुए आप के दरबार में जलाभिषेक करने आएंगे। जिसके बाद ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफल रहा और मेरे भाई की जान बच गई। उसी को लेकर हम सुल्तानगंज से जल भर कर कच्ची कांबरिया पथ पर जमीन पर लेटते हुए बाबा के दरबार में जा रहे हैं।