मुंगेर में चोरी के सामान के साथ तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर में तीन देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस और चोरी के सामान के साथ सुमन गिरोह के दो चोर और एक खरीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार।चोरों का सरगना सुमन की तलाश जारी। 4 दिन पूर्व बरियारपुर थाना क्षेत्र के मोटर पार्ट्स की दुकान में लाखों मूल के समान की चोरों ने की थी चोरी। खरीददार से 60 हजार रुपए में हुई थी बात, खरीदार ने चोरों को 20 हजार रूपए भी दिया था एडवांस। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

Picsart 23 01 22 19 23 40 243

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 के पास बजरंगबली मोटर पार्ट्स के दुकान में चार दिन पूर्व 18 जनवरी को ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों मूल्य के मोटर्स पार्ट्स , टायर , बैटरी और अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। जिसके बार एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश के बाद बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा तकनीकी सेल और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर बरियारपुर थाना क्षेत्र के दो चोर नीतीश कुमार और शुभम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमे अपना जुर्म कबूलते हुए गिरोह के सरगना का नाम सुमन बताया और उन दोनो के निशानदेही पर चोरी के सामान के समान के साथ समान खरीदने वाले खरीदार बांका निवासी प्रेम शंकर उर्फ छोटू जो मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर में अपना गैरेज का दुकान चलाता था उसे गिरफ्तार किया।

वही डीएसपी सदर राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की बरियारपुर के एक मोटर पार्ट्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोर को हथियार के साथ व एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। चोरों ने चोरी के सारे सामान को 60 हजार रुपया में बेचा था और दुकानदार ने तत्काल 20 हजार रुपए दिए और प्रत्येक सप्ताह 10 हजार रुपए देने का बात किया था। अब पुलिस उसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। साथ ही गिरोह का सरगना सुमन सहित एक अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । उसे भी जल्द से पकड़ लिया जाएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment