मुंगेर में यातायात डीएसपी उतरे सड़कों पर, नाबालिक चालकों के खिलाफ चलाया विशेष जांच अभियान

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर में यातायात थाना के द्वारा यातायात डीएसपी प्रभात रंजन के नेतृत्व में नाबालिग चालकों के खिलाफ मुंगेर शहर में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस के द्वारा शहर के भगत सिंह चौक , एक नंबर ट्रैफिक , कौड़ा मैदान इत्यादि जगहों पर वैसे नाबालिग चालक जिसके द्वारा पैसेंजर वाहनों को चलाया जा रहा था।

उसके खिलाफ अभियान चलाते हुए लगभग दो दर्जन से अधिक नाबालिग वाहन चालकों को रोका गया। वही इस मामले में यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि यह पहला दफा है कि नाबालिग चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया का रहा है। क्यों कि नाबालिगों के द्वारा बिना किसी ट्रैफिक रुल का पालन किए वाहनों को बेतरकीब ढंग से चलाया जा रहा है। जिस कारण जाम और दुर्घटना होते रहता है।

जिस कारण इस तरह का अभियान चलाए जाने की आवश्यकता पड़ी है। और आज पहली बार इतनी बड़ी स्तर पर यह अभियान चलाया गया है। और इस अभियान में दो दर्जन से अधिक नाबालिग चालकों को पकड़ गया और उसके परिवार को बुलाकर समझा बुझा कर बॉन्ड लिखवाकर छोड़ दिया गया है।

पर अगर दुबारा इस तरह से नाबालिगों से वाहनों को चलवाया तो 25 हजार का जुर्माना और परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई किया जाएगा। वही यातायात पुलिस के द्वारा चलाए गए इस अभियान से नाबालिक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment