मुंगेर में नक्सलियों के नाम पर शिक्षकों से लेवी मांगने वाला दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले के टेटियाबंबर प्रखंड के तीन विद्यालयों के तीन प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से नक्सली के नाम पर लेवी मांगने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले के मुख्य आरोपी रंजन बिंद को पुलिस ने भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बाबु मठ टोला से गिरफ्तार किया. जबकि उसके एक अन्य सहयोगी रंधीर कुमार को भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिसके पास से तीन मोबाइल जब्त किया गया. जिसमें एक मोबाइल वह भी था जिससे नक्सली पैड पर शिक्षकों को लेवी के लिए पीडीएफ भेजा गया था.

Picsart 23 04 07 22 02 26 906

वही मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि 4 अप्रैल को टेटियाबंबर प्रखंड के मध्य विद्यालय भालगुरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक नारद यादव, प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा बरहट्टा के मो. सउद आलम एवं प्राथमिक विद्यालय अराजी तिलकारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक विष्णु कुमार साह को मोबाइल पर एक पत्र का पीडीएफ भेज कर माओवादी के नाम पर रंगदारी मांगी थी. इस मामले में शिक्षकों ने लिखित आवेदन पर टेटियाबंबर ओपी में दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया. तकनीकी विश्लेषण में रंगदारी मांगने वाले की पहचान हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी रंजन बिंद के रूप में हुई. पुलिस ने सूचना एकत्रित कर उसे भागलपुर जिले के सबोर थाना क्षेत्र के बाबु मठ टोला से गिरफ्तार किया. जहां वह किराये के मकान में छिप कर रह रहा था.

वही उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भागलपुर जिले के ही बरारी से रंधीर कुमार को भी गिरफ्तार किया है. जहां से लेवी मांगने के लिए प्रयोग किये गये मोबाइल को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी रंजन बिंद का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. वह कई बार जेल भी जा चुका है. वही रंजन बिंद कभी माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. लेकिन कुछ वर्ष बाद ही उसने नक्सली गिरोह से अलग होकर खुद का आपराधिक गिरोह तैयार कर लिया. जो शिक्षकों को नक्सलियों का खौफ दिखाकर लेवी वसूली का काम करता है.

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में चिलचिलाती गर्मी में राहत बना लाल बाबा का शरबत

उस पर अपरहण, रंगदारी व लूट का खड़गपुर थाने में 12, संग्रामपुर थाने में 2 और तारापुर व बरियारपुर थाने में 1-1 ममाले दर्ज हैं. वर्ष 2014 में उसे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से कई अपराधियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि वर्ष 2016 में उसे मुंगेर-लखीसराय सीमावर्ती जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. भागलपुर पुलिस ने उसे 2017 में पिस्टल, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. उसने पूर्व के वर्षों में हवेली खड़गपुर प्रखंड के बैजलपुर उच्च विद्यालय क प्रधानाध्यापक सुबोध साह का फिरौती के लिए अपहरण किया था. जबकि जबकि मध्य विद्यालय धपरी के प्रधानाध्याक रूपेश कुमार सिंह व धीरेंद्र मांझी का अपरहण किया फिरौती के लिए था.

दोनों मामलों में उसने मोटी लेवी वसूल किया था. 2016 में भी उसने हवेली खड़गपुर के एक शिक्षक रजनीश से भी लेवी मांगा था. जबकि एक सप्ताह पूर्व उसने टेटियाबंबर प्रखंड के तीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक से नक्सलियों केे नाम पर लेवी का डिमांड किया था. जिसमें उसे मुंगेर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. रंजन बिंद अब तक 10 बार जेल जा चुका है. उस पर यूपीए एक्ट भी लगा हुआ है.

Share With Friends or Family

Leave a Comment