मुंगेर पुलिस ने हथियार की खरीद बिक्री करते एक नाबालिक सहित दो युवक को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा बरामद। सदर डीएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी।
दरअसल मुंगेर के कोतवाली थाना पुलिस ने शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप एक नाबालिंग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। जो शादीपुर का ही रहने वाला है। जिसके पास से एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वही आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को सूचना मिली कि शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप कुछ लोग हथियार की खरीद-बिक्री कर रहा है । पुलिस टीम ने मंदिर के पास पहुंची तो देखा कि तीन युवक आपस में कुछ लेन-देन कर रहा है । जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस जवानों ने दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ा। जबकि एक फरार हो गया।
पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा जब्त किया। वही गिरफ्तार युवक में एक अमन कुमार है जो शादीपुर का रहने वाला है । जबकि दूसरा शादीपुर का ही रहने वाला है। जो नाबालिंग है । पुलिस ने दोनों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किया है । डीएसपी ने बताया कि भागने वाले की पहचान शादीपुर निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई है. इन दोनों गिरफ्तार ने ही उसकी पहचान की है. शिवम से पांच हजार में इन लोगों की हथियार की डील हुई थी।
जिसे डिलेवरी देने के लिए शिवम आया था । पुलिस ने इन दोनों को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन शिवम भागने में सफल रहा । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।