मुंगेर में पंजाब से हथियार खरीदने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए मिली थी मुंगेर की जानकारी

Share With Friends or Family

पंजाब से हथियार खरीदने के लिए मुंगेर पहुंचे दो हथियार के खरीदार को मुंगेर पुलिस ने किया गिरफ्तार। दो पिस्टल, चार मैगजीन एवं 14 जिंदा कारतूस बरामद। गिरफ्तार उन दोनों के निशानदेही पर हथियार के सप्लायर करने वाले को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार। अब पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य तस्करों को पकड़ने में जुटी।

सोशल मीडिया के जरिए मिली थी जानकारी

दरअसल गिरफ्तार आरोपी पंजाब के तस्कर का मुंगेर पहुंचकर हथियार खरीदने तक का कहानी काफी रोमांचक और यूनिक है। दरअसल गिरफ्तार पंजाब राज्य के गुमरुदासपुर जिला के शेखवा थाना क्षेत्र के खान प्यारा गांव निवासी सतनाम सिंह का पुत्र मंजोत सिंह एवं निर्मल सिंह का पुत्र परगट सिंह सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हथियारों से जुड़ा मुंगेर का वीडियो देखा था । जिससे ज्ञात हुआ कि मुंगेर में सस्ते दर पर और बढ़िया किस्म का पिस्टल सहित अन्य हथियार मिलता है।

वीडियो देखने के बाद उसने मुंगेर आने के लिए ट्रेन पकड़ लिया। और मुंगेर आकर एक होटल में ठहरकर हथियार खरीदने को लेकर हथियार तस्करों से संपर्क साधने की कोशिश में थे।

मुंगेर का ऐतिहासिक स्थलों का भी किया भ्रमण

इसी बीच उसने मुंगेर के कई ऐतिहासिक स्थलों को भी घुमा। पर हथियार तस्कर रामनगर थाना क्षेत्र निवासी मो आलम से उसकी मुलाकात एक ई रिक्शा चालक ने करवाया। जिसके बाद डीलिंग होने के बाद उन दोनों ने 64 हजार में दो पिस्टल और चार मैगजीन खरीदा। और एक अन्य तस्कर से 12 हजार में 14 जिंदा कारतूस खरीदा। इसके एवज में ईरिक्शा चालक को भी 3 हजार रुपया बतौर इनाम इन लोगों ने दिया ।

इसे भी पढ़ें :  शराब बंदी वाले बिहार में कार से बीच सड़क पर लूट लिए शराब, कुछ लोग कार्टून तो कोई बोतल ले उड़े

उसने हथियार आपूर्ति करने वाले के खाते में 64 हजार और कारतूस उपलब्ध कराने वाले को 12 हजार की राशि ऑनलाइन उसके खाते में पैमेंट किया। उसने पुलिस को बताया कि हथियार रखने का उसे शौक था, लेकिन वहां हथियार का लाइसेंस मिलने में पेंच फंस गया था। जिसके कारण वह मुंगेर से हथियार खरीद कर वहां शौकिया तौर पर रखने के लिए ले जा रहा था।

मुंगेर सदर SDPO अभिषेक आनंद बोले

वही इस मामले में मुंगेर के सदर SDPO अभिषेक आनंद ने बताया कि पंजाब से आए तस्करों की गिरफ्तारी होटल के एक कमरे से की गई। और उसके निशानदेही पर हथियार सप्लायर करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस खरीदार उस ई रिक्शा चालक और कारतूस मुहैया करवाने वाले शख्स को ढूंढने में लगी हुई है । साथ ही बताया कि पुलिस के द्वारा अब इन आरोपियों के मोबाइल के cdr निकलवाकर उसे सर्च किया जा सकेगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment