अपने दोस्त और साली के प्रेम प्रसंग को बर्दाश्त नहीं कर पाया जीजा ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर अन्य दोस्तों के साथ दोस्त की गोली मारकर करवा दी थी हत्या, मुंगेर पुलिस ने पांच आरोपी को किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां 27 अगस्त की रात बर्थडे पार्टी से लौट रहे हैं युवक की गोली मार कर हत्या मामले का पुलिस में खुलासा कर दिया है। अपने दोस्त और साली के प्रेम प्रसंग को बर्दास्त नहीं कर पाया जीजा ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर अन्य दोस्तों के साथ दोस्त की गोली मार कर हत्या करवाई दी। मृतक विपुल शादीसुधा और प्रेम विवाह किया था। इस हत्या में शामिल पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है। वही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। मुंगेर एसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि 27 अगस्त की रात जमालपुर थाना क्षेत्र के रेलवे नंबर-1 स्कूल स्थित शहरी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में विपुल कुमार की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पिता राजू मंडल के आवेदन पर जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसमें कुल 8 लोगों को नामजद किया गया। घटना के उद‍्भेदन को लेकर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसने घटना के 24 घंटे में ही मामले का उद‍्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें बड़ी केशोपुर ईदगाह रोड निवासी साजन कुमार, छोटी केशोपुर शंकर पासवान, लोको गेट निवासी विक्की कुमार, जनता मोड़ निवसी मो. साजिद, ईदगाह रोड निवसी पवन मंडल शामिल है। इसमें मो. साजिश अप्राथमिक अभियुक्त है गिरफ्तार अपराधी और मृतक आपस में दोस्त था। एसपी ने बताया कि साजन कुमार का ससुराल नौवागढ़ी क्षेत्र में पड़ता है और दोस्त होने के कारण साजन के साथ मृतक भी उसका ससुराल आया जाया करता था।इसी बीच साजन की साली और मृतक के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर वासियों को नया साल में मिलेगा बड़ी सौगात, किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

इसी बीच मृतक ने साजन की साली के साथ एक तस्वीर कुछ दिन पहले इंटस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जिसे देख साजन आक्रोशित हो गया और विपुल की हत्या की साजिश रचने लगा।सौरभ व प्रियांशु के भांजे के बर्थडे पार्टी में सभी दोस्तों को बुलाया गया।जिसमें विपुल व साजन भी पहुंचा था। बर्थडे पार्टी के बाद सभी शहरी पीएचसी पहुंचा जहां सभी ने शराब पार्टी किया।जब विपुल नशे में आ गया तो साजन कुमार ने उसे पकड़ा और पवन मंडल ने उसके कनपट्टी में पिस्तौल सटा कर गोली मार दिया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।एसपी ने बताया कि साजन का जहां ससुराल है वहीं पवन मंडल का ननिहाल है जिसके कारण दोनों ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। एसपी ने कहा की बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग भी वहां किया गया था और सभी यह जानता था कि आज विपुल की हत्या होगी और सभी ने इसमें सहयोगी की भूमिका निभायी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment