मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर, अहले सुबह अनियंत्रित 18 चक्का ट्रक ने मचाया कहर, एनएच 80 किनारे चाय नाश्ते की दुकान को तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। जिसमें 8 से 10 लोग घायल, सड़क किनारे लगे एक ऑटो और 3 ई रिक्शा क्षतिग्रस्त। घायलों का इलाज निजी और सरकारी अस्पताल में चल रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी । ड्राइवर फरार।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल इस समय की सबसे बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से आ रही है। जहां आज अहले सुबह करें 4:30 बजे मुंगेर के सफियावाद थाना क्षेत्र के एनएच 80 डकरा नाला सतखजुरिया के पास लखीसराय के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार 18 चक्का हाईवे अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे एक ऑटो तीन ई रिक्शा को रौंदते हुए सड़क किनारे चाय की दुकान को तोड़ते हुए एक घर में घुस गया।
जिससे वहां तत्काल अफरातफरी और चीख चिलाहट गुजने लगा। इस घटना में करीब 8 से 10 लोग घायल हो गए । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लखीसराय के तरफ से 18 चक्का हाइवा बहुत ही तेज रफ्तार से आ रहा था और एका एक ड्राइवर का गाड़ी पे से नियंत्रण खत्म हो गया गई जिससे गाड़ी सांप के तरह लहराते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंदते हुए चाय नास्ते की दुकान को तोड़ते हुए घर में घुस गया । इस घटना में दुकान पे चाय पी रहे और घर में सोए करीब एक महिला समेत 8 से 10 लोग घायल हो गए।
जिसको स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय और सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया। इस हादसा में जहां ड्राइवर भाग गया तो वही खलासी को लोगों ने पकड़ लिया पर वो भी बुरी तरह जख्मी हो गया था । वहीं सूचना पे मौके पे पहुंची पुलिस के द्वारा हादसे के करणों की जांच की जा रही है। गनीमत तो यह था की किसी की जान इस हादसे में नही गई । वहीं लोग अब मुआवजे की मांग कर रहे है।
घायलों में छोटू कुमार 22 वर्ष, सुबोध मंडल 55 वर्ष, अमरदीप मंडल 37 वर्ष, परी कुमारी 5 वर्ष, प्रिंस कुमार 3 वर्ष, पंकज मंडल 30 वर्ष, गया देवी 70 वर्ष, हीरा मंडल 35 वर्ष सामिल है। सूचना पर पुलिस पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है।