मुंगेर में दो बच्चे की पत्नी अपने 4 बच्चे के भैसुर के साथ हुई फरार, पति मुंबई में रहकर करता था मजदूरी

Share With Friends or Family

मुंगेर में असरगंज में पत्नी ने रिश्ते को किया शर्मशार, पति मुंबई में रह कर के रहा था मजदूरी। अपने रिश्ते में लगने वाले भैसुर के प्यार में पागल पत्नी अपने दोनों बच्चो को लेकर भैसुर के साथ हुई फरार। भैसुर भी है चार बच्चों का पिता। पीड़ित पति ने असरगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की लगा रहा गुहार।

Picsart 23 01 28 11 44 53 347

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव का है। जहां दो बच्चों की मां नर्मदा देवी पर प्यार का इस कदर चढ़ा बुखार की वह अपने पड़ोस में रहने वाले और रिश्ते में भैसुर जोकी चार बच्चों के पिता कैलाश साह के साथ सारे सामाजिक बंधन तोड़ फरार हो गई। साथ में अपने दोनो बच्चों को भी ले गई। जिसके बाद पीड़ित पति त्रिपुरारी साह के द्वारा असरगंज थाना में पत्नी को भगा ले जाने का आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित पति त्रिपुरारी साह की शादी बेगूसराय जिला अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी शिकारी शाह के पुत्री नर्मदा से 2007 में हुआ था। जिससे उसके दो बच्चे भी है। त्रिपुरारी साह मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करता है और अपने घर मुंगेर भी पैसा भेजा करता था। जिससे उसके पत्नी और बच्चों का जीविका चलता था।

Picsart 23 01 28 11 45 32 906

इसी दैरान नर्मदा का अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्ते में भैसुर लगने वाले चार बच्चों के पिता कैलाश साह के साथ नजरे चार हो गई। और धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे के साथ घंटों फोन पे बाते भी करने लगे। इस बात की भनक त्रिपुरारी साह को भी हुई और जिसको ले दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। पर दोनो के सर प्यार इस कदर हावी हुआ की चार दिन पूर्व 22 जनवरी को दोनो ने रिश्ते को कलंकित करते हुए एक दूसरे के साथ फरार हो गए। नर्मदा अपने साथ दोनों बच्चो को भी ले गई। वहीं इसकी सूचना के बाद जब त्रिपुरारी घर पहुंचा तो पूरा घर खाली पड़ा था शादी में मिले जेवर जेवरात भी गायब था।जिसके बाद पीड़ित पति के द्वारा असरगंज थाना में पत्नी के भागने का आरोप लगाते हुए कैलाश साह सहित चार के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में महीनों से बंद पड़ा है नल जल का पानी, ग्रामीणों में आक्रोश

पति त्रिपुरारी ने बताया कि तकरीबन 2 साल से मेरी पत्नी बगल के ही कैलाश शाह से फोन से बात करती थी जिसको लेकर घर में लगातार तू तू मैं मैं होते रहता था। घर में जितना जेवर जेवरात एवं पैसा था अपने साथ लेकर कैलाश शाह के साथ भाग गई है। घर में रखे चावल ,दाल, गेहूं एवं कपड़ा तक नहीं छोड़ी है हम मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं हमको 23 तारीख को पता चला कि मेरी पत्नी कैलाशा साह के साथ भाग गई है। मालूम हो कि पूर्व में भी इस मामले को लेकर बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायती किया गया था। वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई।

Share With Friends or Family

Leave a Comment