मुंगेर में आपसी विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिया स्थानीय अस्पताल में कराया गया भर्ती। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक का नाम अनिल कुमार का पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है। वही गोली लगने के बाद जख्मी युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में चल रहा है। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अनिल पासवान ने बताया कि गोली लगने से एक रामपुर रेलवे कॉलोनी निवासी अंकित कुमार जख़्मी हो गया है।
जिसका इलाज अस्पताल में चल है। वही जख्मी ने बताया कि पड़ोस के ही उमंग कुमार नामक युवक के चाचा के द्वारा गाली गलौज दिया जा रहा था। इसके बाद हमने पूछा कि गाली क्यों दे रहे होl उसके बाद उमंग घर से निकाल कर आया और गोली चला दी जो गोली मेरे बांह में लगी है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। गोली चलाने वाला की पहचान की जा चुकी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।