मुंगेर में सड़क हादसे में युवक की मौत, एक माह पहले हुई थी शादी, मचा कोहराम

Share With Friends or Family

मुंगेर के श्रीकृष्ण सेतु पुल पर तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की हुई मौत। एक महीना पहले युवक की हुई थी शादी। परिवार में मचा कोहराम। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। बेगूसराय से मुंगेर अपनी फुआ से मिलने आ रहा था युवक।

दरअसल दक्षिण बिहार को उत्तर बिहार से जोड़ने वाला मुंगेर गंगा नदी पर बना श्री कृष्ण सेतु पुल आए दिन हो रहे हादसों का गवाह बनता जा रहा है। ताजा मामला में पुल के पिलर संख्या 23 के पास बेगूसराय से मुंगेर आ रहे बाइक सवार और मुंगेर से खगड़िया जा रहे चार चक्का वाहन में आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वही घटना की सूचना पर 112 और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घायल युवक को मुंगेर सदर अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब की चार चक्का वाहन पर सवार लोग गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया। जिसे सूचना पर पुलिस ने जप्त कर थाने ले आई है। वहीं मृतक युवक की पहचान बेगूसराय जिला के मल्हीपुर गांव निवासी अजीत महतो का छोटा बेटा 30 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुआ है।

वही परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा है। और वह खगड़िया बजाज फाइनेंस में काम करता है। पर सबसे बड़ी बात यह है कि मृतक का शादी मात्र एक माह पूर्व 2 दिसम्बर को सहरसा में हुई थी। इस हादसे में नवविवाहिता का सुहाग ही उजड़ गया। वही पिता गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, मां वीणा देवी भी फिलहाल गुजरात में है। पत्नी अनु के अलावा फुआ और भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment