मुंगेर शहर के विकास व सफाई कर्मी पर खर्च होंगे 2 अरब 80 करोड़ 82 लाख रुपए, नगर निगम बोर्ड की बैठक में बजट हुआ पारित

Share With Friends or Family

मुंगेर नगर निगम द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तैयार 1,48,568 रुपए मुनाफे वाले बजट को बुधवार को हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में पारित कर दिया गया। पारित बजट में नगर निगम को विभिन्न मद से अनुमानित 2,84,84,07,879 रुपया आय की प्राप्ति होगी। जबकि सफाई व शहर के अन्य विकास कार्यों पर 2,84,84,59,311 रुपए व्यय का प्रावधान किया गया है। नगर निगम के सभागार में मेयर कुमकुम देवी, उपमेयर मो.खालिद हुसैन और नगर आयुक्त निखिल धनराज निपनिकर की मौजूदगी में बजट को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक आरंभ हुई। बैठक में सभी 45 वार्ड के पार्षद शामिल हुए।

सबसे आरंभ में मेयर ने बजट भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि 21 मार्च को सशक्त स्थायी समिति द्वारा स्वीकृत बजट की प्रति पूर्व में ही सभी पार्षदों को उपलब्ध करा दी गई है। अगर किसी पार्षद को इस बजट में कुछ त्रुटि नजर आ रही है तो अपना मंतव्य देने का अनुरोध किया। तत्पश्चात वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार ने बजट का प्रस्तावना पढ़ कर सुनाया। इस पर वार्ड नंबर 24 के पार्षद आमोद कुमार ने कहा कि तैयार बजट विकास को ध्यान में रख कर सोच समझ कर तैयार किया गया है। इसे पारित किया जाए ताकि आगामी वर्ष में नगर क्षेत्र में विकास का कार्य शुरू हो सके। इसका सभी पार्षदों ने ताली बजाकर समर्थन करते हुए ध्वनि मत से बजट को पारित कर दिया।

आवारा कुत्तों पर चलाए गए अभियान पर संज्ञान लेते हुए बजट में पहली बार आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए डॉग कैचर वाहन की खरीद हेतु राशि का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर उपनगर आयुक्त विनय कुमार, सिटी मैनेजर एहतेशाम हुसैन, अवध किशोर सिंह, लेखापाल संजय कुमार सिंहा, वार्ड पार्षद रवि कुमार, कुमार कृष्ण चंद्र बाबूल, इशरत प्रवीण, पंकज कुमार, हीरो यादव, रफत फातमा, अंजली कुमारी, सरस्वती देवी, राकेश नंदन, अनिल सिंह सहित सभी पार्षद मौजूद थे। नगर निगम बोर्ड की बैठक में मौजूद वार्ड नंबर 10 के पार्षद राजेश ठाकुर, वार्ड नंबर 25 की पार्षद इशरत बेगम ने वार्ड में स्ट्रीट लाइट नहीं लगने और खराब समरसेबुल की मरम्मत आवेदन के बावजूद नहीं होने की बात कहते हुए विकास कार्य में अनदेखी का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में 8 वर्षीय बालक को सिगरेट ना लाना पड़ा महंगा, पड़ोसी युवक ने मारी गोली

वार्ड नंबर 22 के पार्षद पंकज तांती ने खराब चापाकल और स्ट्रीट लाइट की मरम्मति नगर निगम स्तर से कराए जाने का प्रावधान लागू किए जाने की बात कही। इस पर मेयर ने कहा कि एक कमेटी गठित कर सभी वार्ड की समस्या का आंकलन किया जाएगा। उसके बाद प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निवारण किया जाएगा। नगर आयुक्त निखिल धनराज ने कहा कि खराब चापाकल की मरम्मत पहले पीएचईडी करता था जो अब शहरी क्षेत्र में मरम्मत नहीं करेगा। खराब चापाकल का सर्वे कर निगम द्वारा सभी को दुरूस्त कराया जाएगा।

आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नगर निगम द्वारा पारित बजट में शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 6,57,94,760 रुपए, विभिन्न वार्ड में सामुदायिक शौचालय के लिए 1,91,28,569 रुपए, विभिन्न वार्ड में सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 25,54,34,884 रुपए, छोटी गली एवं पुलिया निर्माण के लिए 12,75,23,970 रुपए, विभिन्न वार्ड में समरसेबुल मरम्मति के लिए 1,27,52,397 रुपए, शहरी आवास योजना के लिए 7,71,12000 रुपए, शहर के पार्क, गार्डन एवं तालाब सौंन्दर्यीकरण के लिए 1,27,52,397 रुपए, डंपिग यार्ड चुरंबा में कम्पोस्टिंग के लिए 8,03,58,099 रुपए, शहर में संक्रामक रोग के नियंत्रण कें लिए 56,46,720 रुपए, विभिन्न त्यौहार में लाइटिंग और घाट बैरिकेटिंग तथा सजावट के लिए 45,12,695 रुपए, पार्क तथा गार्डेन में ओपेन जिम के लिए 94,35,240 रुपए, बाजार में पार्किंग के लिए 1,91,28,596 रुपए, सभी वार्ड में साइनबोर्ड एवं 3 प्रवेश द्वार हेतु 86,37,619 रुपए, अन्तयेष्टि वाहन के लिए 60,56,000 रुपए, लावारिश कुत्ता पकड़ने हेतु डॉग स्कैचर वाहन के लिए 43,61,000 रुपए, सफाई संयंत्र एवं मशीनरी के लिए 8,85,91,000 रुपए का प्रावधान किया गया है।

इसे भी पढ़ें :  गंगा विलास क्रूज से जर्मनी के सैलानी पहुंचा मुंगेर, शहर के ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

वही मेयर कुमकुम देवी ने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा 1,48,568 रुपए मुनाफे के बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया है। पारित बजट में सभी वार्ड के लिए गली नाला, गरीबों के लिए आवास, समरसेबुल निर्माण, पार्क सौन्दर्यीकरण, आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए डॉग स्नैचर वाहन, अन्तयेष्टि वाहन, के अलावा सभी वार्ड में तोरणद्वार और साइनबोर्ड लगाने के लिए राशि का प्रबंध किया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment