मुंगेर में शादीशुदा महिला 3 बच्चों की माँ से 24 वर्षीय युवक करता था प्यार।घरवालों ने जब शादी करवाने से किया इंकार तो युवक ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कर ली कोशिश। अब गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हाय सेंटर किया रेफर।
दरअसल मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरिया पंचायत के हसनपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय परमानंद तांती के 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार अपने पड़ोस की रहने वाली दो बच्चों की मां से प्यार करता था। इस प्यार की सूचना जब परिवार को मिली तो सोनू के परिवार वालों ने उससे शादी करवाने से मना कर दिया। इससे सोनू परेशान रहता था और प्यार में असफल होने के कारण सोनू ने आज घर में बाएं हाथ का नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश कर ली। नस कटने के बाद सोनू की स्थिति बिगड़ने लगी। उसके शरीर से अधिक रक्त बहने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई।
वही आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कन्हैया ने प्राथमिक इलाज कर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। वही सोनू के भाई चंदन ने कहा कि हम लोग तीन भाई हैं। हम लोग मुंगेर सदर प्रखंड के कटोरिया पंचायत के हसनपुर गांव में रहते हैं ।पिता की 5 महीने पूर्व निधन हो गया है।सोनू संग्रामपुर प्रखंड झिकुली गांव में नाना नानी के पास रहता था। वही झिकुली गांव की रहने वाली एक महिला से वह प्यार करने लगा था। 2 माह पूर्व सोनू उस महिला को अपने साथ भगाकर घर ला रहा था। हम लोग सोनू को समझा-बुझाकर अपने घर मुंगेर मे रख लिए और उस महिला को समझा-बुझाकर उसे वापस अपने ससुराल भेज दिया।
जिसके बाद सोनू को हम लोग संग्रामपुर झिकुली गांव नहीं जाने दे रहे थे ।तभी से सोनू परेशान रहने लगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात सोनू अपने छत पर कमरे में सोया था। सुबह जब चाची झाड़ू लगाने उसके कमरे में गई तो सोनू के कमरे के दरवाजे से खून निकल कर बाहर आ रहा था। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर सोनू बेहोश था। उसका हाथ का नस कटा था ।हम लोगों से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। वहीं सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर कन्हैया कुमार ने कहा कि हाथ का नस कट गया है। युवक की स्थिति गंभीर है अत्यधिक रक्त निकलने से युवक बेहोश है।उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है।