मुंगेर में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, आज डीएस के नेतृत्व में सदर अस्पताल के कर्मियों द्वारा किया गया मॉक ड्रिल। अब तक जिले में मिल चुके हैं कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज।
दरअसल मुंगेर सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल डीएस डॉ रमण के नेतृत्व में सदर अस्पताल कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल की गई। इमरजेंसी गेट से एंबुलेंस के संक्रमित मरीज को जीएनएम कॉविड सेंटर तक ले जाया गया।मरीजों के लिए दवाइयों की व्यवस्था की गई। डॉक्टर और कर्मचारी पीपीई किट पहनकर आईसीयू में मरीज का इलाज किया।यहां स्थापित ऑक्सीज प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। सदर अस्पताल और जीएमएम में लगे दो अलग-अलग ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। यहां दोनो ऑक्सीजन प्लांट को चला कर देखा गया ।जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित 8 मरीज सक्रिय है।
देश में कोरोना वायरस की फिर से आने की आशंका को देखते हुए जिले में अलर्ट घोषित किया गया है। लोगों से कॉविड गाइड लाइन का पालन करने को लेकर जिला प्रशासन सहित अस्पताल प्रबंधक के द्वारा कहा जा रहा है। वही बताते चलें कि जिले में आरटीपीसीआर जांच में फिर एक साथ आधा दर्जन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमे 48 घंटे में यह आंकड़ा 8 पहुंच गया है। पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में रहने वालों के साथ-साथ अन्य संदिग्धों की भी जांच तेज कर दी गई है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने आम जनों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की भी परेशानी बढ़ा दी है।