मुंगेर में पुजारी के घर लगी भीषण आग, घर में रखे लाख रुपए की संपत्ति जल कर हुआ खाक। पुजारी गया था पूजा कराने तो पत्नी आंगन बाड़ी और बच्चे गया था पढ़ने । ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने पाई आग पे काबू।
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर – मुंगेर मुख्य पथ के दौलतपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब पूजा पाठ कराने वाले शंकर पांडे के घर में उस समय शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जब वह पूजा कराने गया हुआ था और उसकी पत्नी अपने आंगनबाड़ी सेंटर तो बेटा ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था । जब घर से धुंआ निकलने लगा तब स्थानीय लोगों और वहां से गुजर रहे टाइगर मोबाइल ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की पर आग काफी फेल गया था। इसके बाद तुरंत गृह स्वामी शंकर पांडे और अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया।
उसके बाद अग्निशमन विभाग की तीन दमकल गाडियां मौके पर पहुंच आग पे काफी मशक्कत के बाद काबू पाया । पर तब तक आग ने घर के सारे सामान को जला दिया । शंकर पांडे ने बताया की इस आगलगी में करीब लाखो रुपया का समान जल कर स्वाह हो गाया । जिसमे 40 हजार कैश ,, अलमीरा , पंखा फ्रीज सहित कई समान शामिल थे। इस आगलगी के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हार है।