मुंगेर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 500 बोतल प्रतिबंधित कब सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर के असरगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 500 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ भागलपुर जिला के रहने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार । पुलिस ने बताया की अधिक मुनाफा कमाने को लेकर तस्कर करते है प्रतिबंधित कफ सिरप का तस्करी।

दरअसल शराब बंदी के बाद बिहार में कई तरह के कफ सीरप को भी बैन कर दिया है । जिस वजह से शराब तस्कर शराब के साथ साथ इस तरह के कफ सिरप की भी तस्करी कर मोटी रकम कमा रहा है। शराब नहीं मिलने पर शराबी इन कफ सीरापों को अवैध रूप से खरीद अपनी तलब मिटा रहे है । ताजा मामला में असरगंज पुलिस को सूचना मिली थी की दो बाइक सवार भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को ले असरगंज में किसी को डिलेवरी देने जा रहा है । जिसके बाद पुलिस के द्वारा बेलसिरा गांव के तीन बटिया के पास वाहन चेकिंग लगाया गया।

उसी दौरान भागलपुर की तरफ से आ रहे दो बाइक सवारों को पुलिस ने रो जब उसके बाइक में लटका थैलों की जांच की गई तो पुलिस को उसके थैलों से 500 बोतल कोडिवेल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया । इस मामले में दोनो बाइक सवार जो भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अभय कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया। वही डीएसपी तारापुर पंकज कुमार ने बताया की गिरफ्तार तस्करों ने बताया की बिहार में इस तरह के प्रतिबंधित कफ सिरप के बेचने से अच्छा मुनाफा हो जाता है जिस कारण वे तस्करी करते है। वही फिलहाल दो से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment