मुंगेर के तारापुर बाजार में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर। सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए दुकान को किया ध्वस्त। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है यह कार्रवाई। मौके पर एसडीओ व डीएसपी सहित क्यूआरटी व भारी पुलिस बल है मौजूद।
रिपोर्ट- रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तारापुर बाजार में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस मौके पर तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन डीएसपी पंकज कुमार सहित क्यूआरटी व भारी पुलिस के मौजूद है। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत तारापुर प्रखंड कार्यालय के समीप से किया गया। जोकि उर्दू चौक, उल्टा महादेव, पुरानी बस स्टैंड, थाना चौक, मोहनगंज से लेकर कच्ची कांवरिया तक जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
वही इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने कहा कि सड़क के दोनों किनारे दुकानदारों के द्वारा की गई अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। यह स्पेशली श्रावणी मेला को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ताकि श्रावणी मेला में कांवरिया को कोइ परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। और अगर लोगों के द्वारा दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो वैसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। वही लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान से तारापुर बाजार में अतिक्रमणकारियों के बीच हरकंप मचा हुआ है।