मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस ने एक युवक का शव किया बरामद, मारी गई है गोली जानिए

Share With Friends or Family

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या से इलाके में सनसनी फेल गई है। हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 7 नंबर गुमटी हरपुर जंगली काली मंदिर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। जिसके सर पे गोली मारकर हत्या की गई थी। जब पुलिस ने मृत युवक के फोटो को लेकर शिनाख्त करने हेतु सोशल मीडिया पे वायरल किया तो इस फोटो को देखकर युवक के परिजनों ने पहचाना जो की मृत युवक कासिम बाजार थाना अंतर्गत नौलखा निवासी 24 वर्षीय सूरज कुमार यादव है। जोकि सफिया सराय स्थित सब्जी मंडी में गार्ड का काम करता था।

मृतक की शादी चार साल पूर्व गंगटा में हुई थी। जिसे ढाई साल की एक बच्ची भी है। ससुर नहीं रहने के कारण मृतक की पत्नी अधिकांश समय अपने मायका में ही रहती थी। मौत की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी सिया राज ढाई साल की पुत्री दिशु कुमारी को लेकर मंगलवार की सुबह नौलखा पहुंची। युवक की मौत के बाद मां जानकी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों में कोहराम मचा है।मृतक के बड़े भाई दीपक उर्फ चांद यादव ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11:00 बजे सूरज घर से भोज खाने की बात कह कर निकाला था।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में चैती छठ को लेकर गंगा घाटों पर लोगों की उमड़ी भीड़, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अघ्ये

लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह पुलिस से सूचना मिली कि सूरज का शव हरपुर में काली मंदिर के समीप पड़ा है। सूचना पर जब वे लोग वहां पहुंचे तो मृतक की पहचान सूरज के रूप में की। मृतक के मौसेरे भाई ने बताया की मृतक के गले से सोने का चैन हाथ में पहनी सोने की अंगूठी मोबाइल तथा बाइक था। जोकि गायब है। वही फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में परिजन द्वारा किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिए जाने के कारण अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।

वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया की सर में गोली मार के हत्या की गई है। मृतक की पहचान हो गई है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के वजहों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। बरहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment