मुंगेर में एसडीओ आवास पर जमकर गोलीबारी, सुरक्षा गार्ड को लगी गोली, लोहा चोरी करने से रोकने पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Share With Friends or Family

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां हवेली खड़गपुर एसडीओ आवास पर तैनात संतरी पर अपराधियों ने जमकर कर गोलीबारी की है। गोलीबारी से सुरक्षाकर्मी के कनपटी में छर्रा लगा है। लोहा चोरी करने से रोकने पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एसडीओ आवास की है

दरअसल मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एसडीओ आवास के समीप लोहा पाइप चुरा रहे बदमाशों ने गार्ड पर गोली चला दी। जिसमे गार्ड बाल-बाल बच गया। गोली गार्ड के बांयी कनपटी के निकट से छिटक कर निकल गई। बाद में गार्ड को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया जहां जख्मी गार्ड का इलाज किया गया। जख्मी एसडीओ आवास का गार्ड धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव निवासी किशुन सिंह ने बताया कि एसडीओ आवास से महज कुछ ही दूरी पर पेयजलापूर्ति के लिए सरकारी पाइप रखा हुआ है।

इस पर काफी दिनों से बदमाशों की नजर लगी हुई थी।कल देर रात 11.30 बजे लगभग 10 की संख्या में बदमाश पाइप की चोरी करने पहुंचा था। जब मैंने मना किया तो दुस्साहसी बदमाशों ने आठ राउंड गोलियां चला दी। इसमें एक गोली छिटक कर मेरी बांयी कनपटी के बगल से निकल गई जिससे उसके कनपटी के आसपास खरोंच लगी है।वहीं अन्य गार्ड की मदद से किसी प्रकार एसडीओ आवास के अंदर भाग कर अपनी जान बचाया। इधर बदमाशों की इस दुस्साहस व गोली चलाने की घटना की जानकारी खड़गपुर पुलिस दी गई।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कांवरिया पथ पर थी बड़ी घटना की प्लानिंग, समय रहते पुलिस कई हथियार के साथ 5 अपराधी को किया गिरफ्तार

जिसके बाद खड़गपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमे नगर के विभाष यादव उर्फ विभिया, मो. जहीर और बिट्टू कुमार शामिल है। वहीं इस मामले में एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि कल रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एसडीओ आवास के पास पेय जलापूर्ति की लोहे की पाइप चोरी करने चोर आए थे जिसने सुरक्षाकर्मी के उपर गोली चलाई है।सुरक्षाकर्मी के कनपटी के पास छर्रा लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ़्तार किया है जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। अन्य को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment